बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री Dilip Jaiswal ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि खनन विभाग की तर्ज पर अब राजस्व विभाग भी अतिक्रमण की जानकारी देने वाले 'बिहारी योद्धाओं' को सम्मानित करेगा और इनाम देगा. मंत्री ने स्पष्ट किया कि मार्च के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया जाएगा, लेकिन फिलहाल उनका पहला लक्ष्य दाखिल-खारिज और परिमार्जन की समस्याओं को दूर करना है.