scorecardresearch
Rajasthan: चॉफ कटर और कृषि यंत्रों के लिए किसानों को मिल रही सब्सिडी, इस तरह करें अप्लाई

Rajasthan: चॉफ कटर और कृषि यंत्रों के लिए किसानों को मिल रही सब्सिडी, इस तरह करें अप्लाई

राजस्थान में किसानों और पशुपालकों के लिए कृषि विभाग चॉफ कटर जैसी कई मशीनें खरीदने पर सब्सिडी दे रहा है. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस साल के लिए विभाग ने जिलों को लक्ष्य भी आवंटित कर दिए हैं.

advertisement
कृषि यंत्रों के लिए किसानों को मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन. फोटो- DIPR कृषि यंत्रों के लिए किसानों को मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन. फोटो- DIPR

राजस्थान सरकार इस वित्तीय वर्ष में पशुपालक किसानों को उनके काम आने वाले कृषि यंत्र जैसे चॉफ कटर, रिज बेड मेकर, रिज बेड प्लांटर पर सब्सिडी दे रही है. इससे किसानों को चारा कटाई, खेतों में जुताई के बाद बेड बनाने जैसी कृषि यंत्रों को खरीदने में फायदा होगा. कृषि विभाग ने इस साल के लिए जिलों को लक्ष्य भी आवंटित कर दिए हैं. किसान या पशुपालक इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी मिलती है सब्सिडी

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना में किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी. इसमें सामान्य किसानों को कुल कीमत का 40 प्रतिशत या चार हजार रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए जाते हैं. इसके अलावा लघु एवं सीमांत किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को 50 प्रतिशत या पांच हजार रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाती है. 

पावर से चलने वाली कुट्टी मशीन पर बढ़ाई सब्सिडी

सामान्य से अलग कृषि विभाग बिजली से चलने वाली कुट्टी मशीन पर ज्यादा सब्सिडी देता है. इसमें सामान्य किसानों को लागत का 40 प्रतिशत या आठ हजार रुपये अनुदान दिया जाता है. साथ ही लघु एवं सीमांत किसान, , अनुसूचित जनजाति एवं महिला कृषकों को कीमत का 50 प्रतिशत या 10 हजार रूपए अनुदान दिया जाता है.

इसके अलावा इस साल बेड मेकर या बेड प्लान्टर पर भी सामान्य किसानों को हल्के वजन पर 50 प्रतिशत या 17,500 रुपये सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला किसानों को 26, 250 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Kharif Special: मक्का-बाजरा और ज्वार के बीजों का ऐसे करें उपचार, कई होंगे फायदे

इसके अलावा रिज बेड प्लान्टर, हेवी बेड पर सामान्य किसानों को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 22,500 रुपये सब्सिडी है. लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला कृषकों को 75 प्रतिशत या अधिकतम 33,750 रुपये सब्सिडी दी जाएगी. 

इस तरह करें सब्सिडी के लिए आवेदन

चॉफ कटर सहित कई कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए पशुपालक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसान नजदीकी ई-मित्र पर जा सकते हैं. इसके अलावा राज किसान सुविधा एप और किसान साथी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- यूपी में सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर क्यों पसरा सन्नाटा, क्या खरीद का लक्ष्य हासिल कर पाएगी सरकार!

आवेदन के लिए किसानों को जन आधार, जमाबंदी की नकल और बैक खाता नम्बर अपलोड करने होंगे. विभाग फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद सब्सिडी सीधे खाते में जमा कर देगा. 

मिट्टी के बर्तनों पर चली फैशन की बयार, बदली कुम्हारों की किस्मत, देखें Video