धान खरीद में देरी और स्टोरेज समस्याओं, एमएसपी समेत अन्य मुद्दों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि धान खरीद, डीएपी और पराली के मुद्दों को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा की है. कल पंजाब के सीएम दिल्ली गए और कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय और जेपी नड्डा से बातचीत की है. लेकिन, अभी तक मांगों को लेकर कोई हल नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा कि चक्काजाम में फंसे ट्रैक्टर, ट्रक समेत अन्य गाड़ियों को निकाल दिया गया है. पंढेर ने ऐलान किया है कि हमारी मांगे जायज हैं और हम पीछे नहीं हटेंगे.
धीमी धान खरीद और देरी से उठान, एमएसपी समेत अन्य मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) और किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में पंजाब के फगवाड़ा में विरोध प्रदर्शन आज रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर कि धान खरीद, डीएपी और पराली के मुद्दों को लेकर दोनों संगठनों की ओर से घोषित अनिश्चितकालीन चक्का जाम दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कल पंजाब सीएम दिल्ली गए और कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय और जेपी नड्डा से बातचीत की है. किसान, राज्य सरकार और केंद्र सरकार अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र और विक्रेताओं से बात करनी चाहिए ताकि वे किसी समझौते पर पहुंच सकें. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ने कहा कि आश्वासन दिया है कि वह हमसे बातचीत करेंगे. पराली के मुद्दे पर पंजाब सरकार का अलग रुख है.
किसान नेता ने कहा कि दोनों मोर्चों की ओर से जो धान की खरीद को लेकर डीएपी और पराली के सभी मुद्दों को लेकर जो अनिश्चितकालीन चक्का जाम चल रहा है उसका दूसरा दिन है. किसान नेता ने कहा कि अब जो हम लोगों को दिख रहा किसी हद तक थोड़ी बहुत लिफ्टिंग शुरू हुई है. लेकिन, पंजाब में कुछ जगह किसानों को आढ़ती ने यह कहकर कट लगा रहे हैं कि उन्हें 5-6 किलो का कट लगाने को कहा गया है. नहीं तो आपकी धान को हम लोग बोरियों में नहीं डालेंगे. ऐसे में पंजाब सरकार ऑर्डर जारी करे कि किसानों की धान में जो कट लगाया गया है उसकी भरपाई की जाएगी.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि राज्य और केंद्र के ढुलमुल रवैये को देखते हुए किसानों का विरोध प्रदर्शन समाधान मिलने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के चलते जो ट्रैक्टर, ट्रक आदि फंसे थे उन्हें निकाल दिया गया है. सरकार के साथ मीटिंग होनी है. इसके अलावा केएमएम और एसकेएम नॉन पॉलिटिकल की मीटिंग होनी है. हमारे सभी पंजाब के किसान नेता यहां आ रहे हैं. सब बात करके आगे का निर्णय लेंगे कि किस तरह से इस समस्या का हल कराया जाए, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today