Advertisement
बिहार का मखाना, गुलाबजामुन और घी जा रहा है अमेरिका, नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी

बिहार का मखाना, गुलाबजामुन और घी जा रहा है अमेरिका, नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी

बिहार सरकार ने पहली बार सुधा ब्रांड के उत्पादों को विदेशों में निर्यात किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पहल की शुरुआत की. पहली खेप में अमेरिका को घी और मखाना, जबकि कनाडा को गुलाबजामुन भेजा गया. यह निर्यात कॉम्फेड और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सहयोग से किया गया. पहली खेप के तहत कुल 48 लाख रुपये के सुधा उत्पाद विदेश भेजे गए, जिसमें 5700 किलोग्राम घी (31.45 लाख रुपये), 500 किलोग्राम मखाना (8.30 लाख रुपये) और 500 किलोग्राम गुलाबजामुन (8.25 लाख रुपये) शामिल हैं. सुनें इस मौके पर  पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने क्या कहा.

Makhana Gulabjamun and Ghee from Bihar going to America Nitish Kumar gave green signal