Advertisement
बाढ़ से तबाह गांवों में चारा वितरण अभियान, जानवरों के लिए राहत की उम्मीद

बाढ़ से तबाह गांवों में चारा वितरण अभियान, जानवरों के लिए राहत की उम्मीद

 

सोलापुर जिले में सिना नदी की बाढ़ ने तबाही मचा दी है. नदी के किनारे बसे गांवों में इंसानों के साथ-साथ पालतू जानवर भी भुखमरी की चपेट में आ गए हैं.चारे की भारी किल्लत के चलते जानवरों के लिए चारा लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. सोलापुर युवक अध्यक्ष सुहास कदम खुद ट्रैक्टर में चारा लेकर बाढ़ग्रस्त गांवों तक पहुंचे.

Fodder distribution drive in flood ravaged villages hope for relief for animals