Advertisement
30 साल बाद किसानों को मिली कर्ज से मुक्ति, अकेले शख्स ने चुकाए 89 लाख रुपये

30 साल बाद किसानों को मिली कर्ज से मुक्ति, अकेले शख्स ने चुकाए 89 लाख रुपये

कर्ज के बोझ से देश भर में ना जाने कितने किसान परेशान हैं. मगर गुजरात में कर्ज से दबे कई किसानों की चिंता छूमंतर हो गई है. इसके लिए सरकार ने नहीं बल्कि एक व्यापारी ने मदद की है. ये कहानी है अमरेली जिले के गांव  जीरा की. यहां की सेवा सहकारी समिति पिछले 30 सालों से बंद पड़ी है. इस सेवा सहकारी समिति के करीब 300 किसान 89 लाख के भारी-भरकम कर्ज में दबे थे जिसके कारण उन्हें ना लोन मिल रहा ना अन्य कोई मदद.  इनकी मदद को आगे आए अमरेली जिले के रहने वाले कारोबारी बाबूभाई चोडवाडिया उर्फ ​​जीरा वाला. उन्होंने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का पिछले 30 सालों का कर्ज चुका दिया ये रकम थी 89 लाख रुपये. 

Farmers get relief from debt after 30 years single person paid Rs 89 lakh