मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर 9, में तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया. इस महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' आम की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है.
Colourful confluence of mangoes seen in Mango Festival up new variety wins hearts
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today