Agriculture Live Blogमॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
जालना में पाणंद सड़क के गलत निर्माण कार्य के कारण बारिश का पानी खेतों में घुस गया जिससे करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन बह गई. इसी गहरी निराशा में एक 41 वर्षीय किसान रमेश शिंदे ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. रमेश शिंदे ने इस सड़क के गलत काम के खिलाफ जालना जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखित शिकायत दी थी. लेकिन कोई कारवाई नहीं होने और फसल के साथ जमीन बह जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया, ऐसा आरोप उनके पिता और रिश्तेदारों ने लगाया है. घटना के बाद रमेश शिंदे का शव जालना जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. मृतक के पिता ने प्रशासन से मांग की कि हस्ते पिंपलगांव–शेवगा पाणंद सड़क को नक्शे के अनुसार बनाया जाए और बह चुकी साढ़े तीन एकड़ जमीन व फसल का मुआवजा दिया जाए.
पिछले 7 दिनों से अमरेली जिले में बेमौसम बारिश थम नहीं रही है और अमरेली जिले में लगातार बारिश हो रही है. कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कपास और मूंगफली सहित कई फसलें नष्ट हो गई हैं. आज भी अमरेली जिले के राजुला, जाफराबाद, खंभा, सावरकुंडला, बागसरा, धारी पंथकों में रात से ही बारिश शुरू हो गई और खंभा गिर ग्रामीण पंथकों में भारी बारिश के कारण खंभा के तातनिया गांव में नदी में बाढ़ आने से खोडियार मंदिर परिसर में पानी घुस गया और धत्रवाड़ी नदी भी उफान पर आ गई. राजुला पंथकों की नदियाँ भी बह रही थीं। जाफराबाद ग्रामीण में बारिश के कारण नदियां और नहरें उफान पर थीं; धोलाद्री गांव में नदी में बाढ़ आने से एक अधेड़ व्यक्ति बाढ़ के पानी में बह गया और एनडीआरएफ की टीम ने उसकी खोज शुरू कर दी है. धारी के सरसिया गाँव में एक घर गिरने से एक अधेड़ महिला की मौत हुई. पिछले 7 दिनों से हो रही बारिश से अमरेली जिले में फसलों और कृषि को भारी नुकसान हुआ है।
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने बीजेपी सरकार पर महिलाओं के साथ 'चुनावी धोखा' करने का आरोप लगाया. ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में बड़े मंच और कैमरों के बीच 'लाडो लक्ष्मी योजना' की पहली किस्त तो जारी कर दी, लेकिन यह महिलाओं को धोखा देने की योजना बनकर रह गई है.ढांडा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 'हरियाणा की 1.4 करोड़ महिलाओं में से सिर्फ 3.73 प्रतिशत यानी लगभग 5 लाख महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचा है. 96 प्रतिशत महिलाएं अब भी वंचित हैं.
आंध्र प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री नादेंदला मनोहर ने कहा है कि सरकार 3 नवंबर से पूरे राज्य में अनाज खरीद अभियान शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि किसान व्हाट्सएप नंबर 73373 59375 पर "HI" संदेश भेजकर अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं. सरकार ने 2025-26 खरीफ सीजन के लिए 51 लाख टन अनाज खरीद का लक्ष्य रखा है. मनोहर ने शनिवार देर रात एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य भर में 3,000 से अधिक रायथु सेवा केंद्र और लगभग 2,000 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं.उन्होंने आगे कहा कि खरीद कार्यों के लिए 10,500 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है, खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है. मंत्री ने कहा कि बोरियों की गुणवत्ता पहले से सुनिश्चित की जानी चाहिए और नमी परीक्षण मशीनें और परिवहन सुविधाएं बिना किसी देरी के उपलब्ध कराई जानी चाहिए. मनोहर 3 नवंबर को ताडेपल्लीगुडेम निर्वाचन क्षेत्र के अरुगोलानु गांव में खरीद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य के खरीफ खरीद अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी.
यूपी के झांसी में खाद को लेकर किसानों ने कानपुर हाईवे पर जाम लगाया है. खाद के लिए किसान सुबह 6 बजे से ही लाइनों में लग जाते मगर फिर भी समय पर खाद बांटने वाले अधिकारी नहीं पहुंचते. लम्बी-लम्बी लाइनों में खाद के लिए रोज 400 से 500 पुरुष और महिलाएं लगते हैं. हाइवे जाम करने के बाद सीओ और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया. उसके कब्जे से एक अवैध बंंदूक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. सर्कल अधिकारी कुंदन सिंह ने कहा कि पुलिस को शनिवार देर रात अहिरौली बाजार क्षेत्र में पशु तस्कर राकेश कुशवाहा की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी. इंटेलीजेंस पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने अहिरौली-बोदरवार पुल के पास एक चौकी स्थापित की. चेकिंग के दौरान, कुशवाहा को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह पैर में घायल हो गया. पुलिस ने मौके से .315 बोर की एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस, 900 रुपये नकद और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की. घायल आरोपी को पुलिस हिरासत में अस्पताल ले जाया गया.
राजस्थान सरकार ने 2025 खरीफ सीजन के दौरान ज़्यादा बारिश से प्रभावित 7.63 लाख किसानों के लिए खेती की इनपुट सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस कदम का मकसद उन किसानों को राहत देना है जिनकी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान हुआ है.आदेश के अनुसार, छह जिलों की 43 तहसीलों में भारी बारिश के कारण 33 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान वाली फसलों की पहचान की गई है, जिसमें गिरदावरी (फसल नुकसान का आकलन) के आधार पर आपदा प्रभावित घोषित किए गए 3,777 गांव शामिल हैं. बयान में कहा गया है, 'इन 3,777 गांवों में, लगभग 7.63 लाख किसानों को स्टेट डिज़ास्टर रिलीफ फंड से खेती की इनपुट सब्सिडी मिलेगी.' प्रभावित गांवों में झालावाड़ के 1,597, टोंक के 1,197, बूंदी के 534, भरतपुर के 349, डीग के 58 और धौलपुर जिले के 42 गांव शामिल हैं. सरकार ने कहा कि दूसरे जिलों से फसल नुकसान की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है, और असेसमेंट पूरा होने के बाद उनके राहत पैकेज के लिए मंज़ूरी जारी की जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. ऐसे में प्रदूषण से राहत मिलने के भी असर बेहद कम नजर आ रहे हैं. आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार सात नवंबर तक राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और यह 15 डिग्री तक पहुंच सकता है.
एक नए मौसमी तंत्र के असर से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने व तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है_ मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब आज कमजोर होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर एरिया' (डब्ल्यूएमएम) में बदल गया है. इसके असर से एक व दो नवंबर को उदयपुर, कोटा संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं तीन नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में तीन-चार नवंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की पूरी संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि पिछले दिन इस इलाके में काफी बारिश हुई थी. इसके बाद शनिवार को उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में कम दबाव वाले क्षेत्र से भारी बारिश होने की संभावना है.आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है. इसके बाद पश्चिम बंगाल के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम ज़्यादातर सूखा रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों पर बना कम दबाव वाला क्षेत्र, जो साइक्लोन मोन्था का बचा हुआ हिस्सा है, शनिवार शाम तक उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे अपनी तेज़ी कम कर लेगा. मौसम विभाग के डेटा के मुताबिक, उत्तर बंगाल में ज़्यादातर जगहों पर भारी बारिश हुई, जिसमें जलपाईगुड़ी में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 169 एमएम बारिश हुई. जिन दूसरी जगहों पर काफी बारिश हुई, उनमें मालदा, अलीपुरद्वार, बागडोगरा, बालुरघाट, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूच बिहार और रायगंज शामिल हैं.मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान दक्षिण बंगाल के जिलों में बहुत कम या बिल्कुल बारिश नहीं हुई. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर ज़िलों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और तेज़ हवा चलने की संभावना है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने कहा कि रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में चली गई है. कोहरे और हवा की कम स्पीड की वजह से पॉल्यूटेंट फैल नहीं पाए. नेशनल कैपिटल के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' लेवल को पार कर गया, जिसकी रीडिंग 400 से ज़्यादा थी. CPCB के बनाए समीर ऐप के मुताबिक, सुबह 7 बजे AQI 377 था, जो शनिवार के 233 और शुक्रवार के 218 से काफी ज़्यादा है. नॉर्थ दिल्ली का वजीरपुर और साउथ दिल्ली का आरके पुरम शहर के सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड इलाके थे, जिनकी रीडिंग एक के बाद एक 432 और 425 थी, दोनों 'खराब' कैटेगरी में आते हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को अपने गृह जिले दतिया में खराब हुई धान की फसलों का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. पिछले हफ्ते से तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में कटाई के लिए लगभग तैयार धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके बाद राज्य प्रशासन ने प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए नुकसान का सर्वे करवाया है. राज्य का ग्वालियर-चंबल इलाका, जहां कुछ महीने पहले मॉनसून के मौसम में भयानक बाढ़ आई थी, बताया जा रहा है कि सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका रहा है, खासकर मुरैना, दतिया, श्योपुर जैसे जिले.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मोंथा से हुई तबाही पर चिंता जताई और राज्य और केंद्र से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की. गांधी ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मोंथा से हुई तबाही ने कई जिलों में बहुत मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों, घरों और रोजी-रोटी को खो दिया है.' उन्होंने कहा, 'यह देखना दिल तोड़ने वाला है कि हमारे किसान, जिन्होंने महीनों तक कड़ी मेहनत की, रातों-रात अपनी पूरी फसल खो देते हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि आंध्र प्रदेश में पार्टी जमीन पर है, लोगों की बात सुन रही है और नुकसान का अंदाजा लगा रही है. गांधी ने अपनी पोस्ट में कहा, 'हम राज्य और केंद्र दोनों सरकारों से तुरंत कार्रवाई करने की अपील करते हैं - तबाही का पैमाना तुरंत और सहानुभूतिपूर्ण कार्रवाई की मांग करता है.' साइक्लोन मोंथा ने 1.38 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा खेती की उपज पर असर डाला है, और 829 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे 1.74 लाख किसान प्रभावित हुए हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें शुरुआती आकलन के अनुसार 5,244 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. IMD के मुताबिक उत्तर पूर्व भारत, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी ऐसा ही मौसम रहेगा. इस बीच, पूर्वी मध्य प्रदेश में कल तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले 4 दिनों तक गरज के साथ बारिश और बिजली कड़कती रहेगी. देश के पूर्वी हिस्से में, आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में और अगले 5 दिनों तक अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में भी यही हालात रहेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today