Advertisement

Agriculture News Live Updates: दिल्ली के AQI में कोई सुधार नहीं, तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

क‍िसान तक Nov 12, 2025, Updated Nov 12, 2025, 10:29 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जबकि महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. देश में रबी का सीजन भी जारी है और किसान जोर-शोर से गेहूं जैसी फसलों की बुआई में लगे हैं. ऐसे में यहां आपको मिलेंगे मौसम से जुड़े ताजा अपडेट्स के साथ ही खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर की जानकारी के अलावा और साथ ही कृषि योजनाओं व किसानों के लिए जारी सरकारी राहतों की हर अहम खबर लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. आज बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग भी हो रही है और उससे जुड़ा हर अपडेट भी आपको यहां पर मिलेगा. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जबकि महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. देश में रबी का सीजन भी जारी है और किसान जोर-शोर से गेहूं जैसी फसलों की बुआई में लगे हैं. ऐसे में यहां आपको मिलेंगे मौसम से जुड़े ताजा अपडेट्स के साथ ही खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर की जानकारी के अलावा और साथ ही कृषि योजनाओं व किसानों के लिए जारी सरकारी राहतों की हर अहम खबर लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. आज बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग भी हो रही है और उससे जुड़ा हर अपडेट भी आपको यहां पर मिलेगा. 

10:29 AM(5 घंटे में)

दिल्ली के AQI में कोई सुधार नहीं, तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

Posted by :- Bajpai

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बुधवार सुबह लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 था. मंगलवार को शहर में इस मौसम की सबसे खराब वायु गुणवत्ता देखी गई, जब एक्यूआई 423 पर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. केंद्र सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय लागू किए. सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच "मध्यम;, 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच ;बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. दिवाली के बाद से, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार 'खराब' या 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, कभी-कभी 'गंभीर; श्रेणी में भी पहुंच जाती है.इस बीच, पिछले सप्ताह से शहर के तापमान में गिरावट जारी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री कम है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है. 

9:19 AM(4 घंटे में)

मध्‍य प्रदेश में लाडली बहन स्‍कीम में मदद राशि में इजाफा, अब मिलेंगे इतने रुपये

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. मंत्रि-परिषद ने योजना के तहत दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.

 

8:57 AM(4 घंटे में)

आयात शुल्‍क में छूट और कम उत्पादन के कारण भारत का कपास आयात रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Posted by :- Bajpai

भारत के कपास आयात में नए सीजन में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है, जो अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. इसके पीछे मुख्य कारण है—नई दिल्ली द्वारा विदेशों से शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति देना और घरेलू उत्पादन का 17 साल के निचले स्तर पर पहुंच जाना. यह जानकारी उद्योग अधिकारियों ने रॉयटर्स को दी. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कपास उत्पादक देश के रूप में भारत के अधिक आयात करने से वैश्विक बाजार में कपास की कीमतों को सहारा मिलने की उम्मीद है, जो इस समय छह महीने के निचले स्तर के आसपास कारोबार कर रही हैं. 

8:32 AM(3 घंटे में)

धर्मेंद्र को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई, परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया: डॉक्टर

Posted by :- Bajpai

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, क्योंकि परिवार ने उन्हें इलाज के लिए घर ले जाने का फैसला किया था. उनके इलाज कर रहे डॉक्टर ने पीटीआई को यह जानकारी दी. 89 वर्षीय धर्मेंद्र कई हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्‍टर प्रतित समदानी ने बताया, 'धर्मेंद्र को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है.' 

7:57 AM(3 घंटे में)

आज है 'बर्डमैन ऑफ इंडिया' का बर्थडे, पक्षियों की हर बात समझते थे सलीम

Posted by :- Bajpai

डॉक्‍टर सलीम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली भारत के सबसे मशहूर पक्षी विज्ञानी, वन्यजीव संरक्षणवादी और प्रकृतिवादी थे. उन्होंने भारत में पक्षियों के अध्ययन और संरक्षण की दिशा में कई ऐसे काम किए, जिसकी वजह से आज हम पक्षियों के बारे में इतनी गहराई से जान पाते हैं. अगर वे नहीं होते, तो शायद देश में पक्षियों का व्यवस्थित सर्वे और उनके बारे में आम लोगों की जानकारी इतनी आसान नहीं होती. यही वजह है कि उन्हें 'बर्डमैन ऑफ इंडिया' कहा जाता है. डॉ. सलीम अली का जन्म 12 नवंबर 1896 को मुंबई के एक सुलेमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था. वे अपने माता-पिता की नौवीं संतान थे, लेकिन जब वे केवल एक साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया और तीन साल की उम्र में मां भी चल बसीं. बचपन से ही सलीम की दिलचस्पी प्रकृति और पक्षियों में थी. उन्होंने 1913 में 10वीं की परीक्षा पास की और फिर परिवार के व्यवसाय के लिए म्यांमार चले गए. सलीम अली का कहना था कि पक्षियों की ज़ुबान समझने के लिए धैर्य और प्रेम चाहिए. उन्होंने पक्षियों को बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ने के 100 से भी ज़्यादा तरीके खोजे, जो आज भी पक्षी वैज्ञानिक इस्तेमाल करते हैं. भरतपुर पक्षी विहार (केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान) की स्थापना में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. 
 

7:44 AM(3 घंटे में)

दक्षिण के राज्‍यों में IMD का भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Bajpai

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में 24 घंटों के भीतर 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक भारी बारिश हो सकती है. निवासियों को सलाह दी गई है कि वो सतर्क रहें, भारी बारिश के दौरान गैरजरूरी यात्रा से बचें और स्थानीय सलाह का पालन करें.