भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 6 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं आपसे मिलने छत्तीसगढ़ आ रहा हूं... आज पहुंचूंगा, प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है.
विकसित भारत के लिए विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विकसित खेती-समृद्धि किसान और गांव में भी गरीब का कल्याण यह हमारा लक्ष्य है. और डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में और हमारे युवा कर्मठ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बेहतर काम कर रही है.
खेती के क्षेत्र में, किसानों के कल्याण के लिए और गरीबों के कल्याण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास विभाग भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा. आपने देखा इस सरकार के आने के पहले तक 5 साल पहले कितना अन्याय हुआ.
गुजरात राज्य के लिए मौसम की चेतावनी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि गुजरात के कुछ जिलों में तेज हवा और भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बागेश्वर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई झमाझम बारिश और ऊंचाई वाले इलाके में ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में बारिश से जहां एक और गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर जंगलों की आज भी बुझ चुकी है, वहीं किसानों की बात की जाए तो गेहूं की फसल अभी पक कर तैयार है अगर बारिश का शिलशीला यूँ ही जारी रहेगा तो,खेतों में फसल बर्बाद हो सकती है.बागेश्वर में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है जिसे तापमान लुढ़क गया है मई के महीने में दिसंबर जैसा मौसम हो गया हैं जिसने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे.
रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आज दोपहर 01.26 बजे (आईएसटी) पाकिस्तान में आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र.
देश में चावल और गेहूं का वास्तविक स्टॉक बफर मानक के मुकाबले काफी ज्यादा
धान की बुआई में पिछले वर्ष की तुलना में 3.44 लाख हेक्टेयर की वृद्धि, दलहन की बुआई में भी 2.20 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी
प्याज की बुआई में 2.82 लाख हेक्टेयर और आलू की बुआई में 0.47 लाख हेक्टेयर की वृद्धि
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने चना, मसूर, उड़द और अरहर की खरीद के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
किसानों को उनकी उपज खरीद का भुगतान होने में देरी नहीं होना चाहिए- केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली छेत्र में जंगली हाथियों ने हुडदंग मचाया है, खेतों में घुस कर जंगली हाथियों ने जवारी की फसल को अपना निवाला बनाया तो धान की फसल को बर्बाद कर दिया.
जंगली हाथी यही नहीं रुके तो वे गांव में घुसकर आतंक फैला रहे हैं, गांव में जंगली हाथियों का झुंड के घुसते ही भगदड़ मच गई, लोग हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ने के लिए शोर मचाते हुए हाथियों के पीछे भागते नजर आ रहे हैं.
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को धन्यवाद देने के लिए राज्य बीजेपी कृषक मोर्चा मंगलवार से पूरे राज्य में मेगा किसान रैलियों का आयोजन करेगा.
मोर्चा के अनुसार, माझी पिछले साल जून में शपथ लेने के बाद से किसानों के कल्याण के लिए अथक काम कर रहे हैं.
मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर साहू ने सोमवार को कहा कि रैलियां 13 मई को भद्रक जिले के चांदबली, 15 मई को मयूरभंज जिले के करंजिया, 17 मई को जगतसिंहपुर, 18 मई को अंगुल, 20 मई को सुबरनपुर, 22 मई को कालाहांडी जिले के भवानीपटना, 26 मई को रायगढ़ा, 28 मई को गंजम जिले के भंजनगर, 30 मई को सुंदरगढ़ और 31 मई को ढेंकनाल में आयोजित की जाएंगी.
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश के बीच बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि रविवार को बीड और लातूर जिलों से मौतें हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि बीड और लातूर जिलों में बिजली गिरने से दिगंबर गायकवाड़ (59) और राहुल जाधव (22) की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि बीड और नांदेड़ जिलों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मवेशी भी मारे गए.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के मद्देनजर पिछले सप्ताह अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ान परिचालन फिर से शुरू होगा.
सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है, और संघर्ष के मद्देनजर देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
शनिवार को, भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए समझौता किया.
सोमवार को एक बयान में, राज्य के स्वामित्व वाले एएआई ने कहा कि 32 हवाईअड्डे जो 15 मई के 0529 बजे तक नागरिक विमान संचालन के लिए बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से संचालन के लिए उपलब्ध हैं.
सीमा पार से गोलाबारी के कारण उरी से विस्थापित हुए कुछ परिवार अपने घरों को लौटने लगे हैं क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति लौट आई है.
छह दिनों के बाद उरी से विस्थापित परिवार वापस अपने क्षेत्रों में चले गए हैं. चूंकि सीजफायर समझौता एक दिन पहले हुआ था, इसलिए परिवार वापस उरी चले गए हैं, जिन्हें पुलिस और अधिकारियों ने साफ कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम वापस लौटकर खुश हैं, लेकिन हम अभी भी डरे हुए हैं क्योंकि हमें उम्मीद है कि समझौता हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम खुश हैं क्योंकि प्रशासन और आम लोगों ने इन कठिन समय में हमारा साथ दिया.
ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में भारत ने पहलगाम हमले का जो उत्तर दिया, वह इतिहास के पन्नों में साहस, संयम और रणनीति का स्वर्णिम अध्याय बन गया है. प्रधानमंत्री ने भारत की जवाबी कार्रवाई की एक ऐसी रूपरेखा तैयार की, जिसमें रणनीतिक सूझबूझ, सैन्य समन्वय और वैश्विक संदेश शामिल थे. सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया. थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया जिसमें पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल प्लेटफॉर्म तबाह किए गए और जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकवादी संगठनों के 9 कमांड सेंटर पूरी तरह समाप्त कर दिए गए. यह कार्रवाई न तो उन्माद में थी, न ही बिना योजना के. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद अब युद्ध का रूप है, और भारत न तो आतंक के सामने झुकेगा, न ही उसे सहन करेगा. इस पूरे अभियान में एक बात और भी स्पष्ट हुई कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया और अपने हर कदम को कानूनी और नैतिक रूप से उचित बनाए रखा. ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि यह भारत की बदलती हुई सामरिक सोच, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक है. यह एक संदेश है कि अब भारत सहन नहीं करेगा. भारत जवाब देगा और भारत विजयी होगा. जय हिन्द, वंदे मातरम्.
बिजनौर में बाग में बने एक फार्म हाउस में गुलदार शिकार की तलाश में घुस आया और दो युवकों सहित दो एक पालतू कुत्ते पर हमला कर बाथरूम में घुस गया. युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम के गेट का दरवाजा बंद कर आगे से कुंडी लगा दी. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाथरूम के दरवाजे पर जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की मेहनत के बाद गुलदार पकड़ने में वन विभाग की टीम सफल हो पाई और पिंजरे में कैद कर उसे अपने साथ ले गई. तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. इस हमले में फार्म हाउस पर रहने वाले दो युवक घायल भी हो गए.
ओडिशा में रविवार को भी भीषण गर्मी जारी रही और 19 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया.
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के शाम के बुलेटिन के अनुसार, रविवार को संबलपुर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद टिटलागढ़ (42.5 डिग्री सेल्सियस) और बोलनगीर (42 डिग्री सेल्सियस) का स्थान रहा.
इसके अनुसार, 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज करने वाले अन्य स्थानों में सुंदरगढ़ (41.8 डिग्री सेल्सियस), अंगुल (41.7 डिग्री सेल्सियस), झारसुगुड़ा और हीराकुंड (41.6 डिग्री सेल्सियस प्रत्येक) शामिल हैं.
राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञानी ने कहा कि सोमवार को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में गर्म और आर्द्र स्थिति बनी रहने की उम्मीद है.
शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ से उड़ान सेवाएं 12 मई 2025 को सुबह 10:30 बजे से फिर से शुरू हो गई हैं.
यूपी के संभल जिले में पुलिस ने बिजली विभाग के जेई यानी जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. जोकि लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर और बिजली के कनेक्शन और नलकूप कनेक्शन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूलत था और कई लोगों को नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे चुका था. बिजली विभाग के जेई के खिलाफ चार अलग अलग मुकदमे दर्ज है.
यू पी के अमरोहा में दो फौजियों के पिता ने पुलिस के रवैये से परेशान होकर दबंगों के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और दबंगों से बचाव की गुहार लगाई है. फौजी की पत्नी ने गांव के दबंगों द्वारा काटी गई मेड का वीडियो बनाकर वायरल किया है, फिलहाल पीड़ित परिवार दबंगों से परेशान न्याय की गुहार लगा रहा है पर पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है.
वायरल वीडियो अमरोहा जिले के रजबपुर थाना इलाके के पूठी गांव के रहने वाले हरपाल सिंह की है जहां पीड़ित हरपल सिंह गांव के ही रहने वाले दबंगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है. हरपाल सिंह के दो बेटे भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं, पीड़ित हरपल सिंह का कहना है कि गांव के कुछ दबंग लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनकी खेत की मेढ़ काटकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. पीड़ित हरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
ठाणे, महाराष्ट्र: भिवंडी के रिचलैंड कंपाउंड में भीषण आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
आईएमडी ने 14 मई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है. 15 मई तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्रों, 13 और 14 मई को झारखंड में भी भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही गर्म हवाएं चल सकती हैं.
देश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मई के महीने में कभी बारिश हो रही है तो कभी भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. मौसम का बदलता मिजाज लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश और लू चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today