Advertisement

Agriculture News Latest News: रुपये की गिरावट में छुपा किसानों का फायदा, क्या नई नीतियों से बढ़ेगी आमदनी?

क‍िसान तक Noida | Dec 07, 2025, 10:52 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम पूरी तरह बदल चुका है और खेतों में रबी बुवाई की रफ्तार बढ़ गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज होती ठंड किसानों के लिए व्यस्त सीजन का संकेत दे रही है. उधर दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश खेती के हालातों को प्रभावित कर रही है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद और बीज से जुड़ी जानकारी, खेती-बाड़ी व गार्डनिंग टिप्स, किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएँ और कृषि क्षेत्र की बड़ी राष्ट्रीय खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम पूरी तरह बदल चुका है और खेतों में रबी बुवाई की रफ्तार बढ़ गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज होती ठंड किसानों के लिए व्यस्त सीजन का संकेत दे रही है. उधर दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश खेती के हालातों को प्रभावित कर रही है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद और बीज से जुड़ी जानकारी, खेती-बाड़ी व गार्डनिंग टिप्स, किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएँ और कृषि क्षेत्र की बड़ी राष्ट्रीय खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

11:39 AM(5 घंटे में)

कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी

Posted by :- prachi

कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी है और पारा सब-ज़ीरो तक गिर गया है. IMD के अनुसार, आज शहर में सबसे कम तापमान -3°C दर्ज किया गया, और सबसे ज़्यादा तापमान 11°C रहने की संभावना है.

 

10:50 AM(4 घंटे में)

"गिरता रुपया, बढ़ती फसलें: कैसे किसानों को मिलेगा फायदा

Posted by :- prachi

रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर के बीच, खेती के लिए एक बड़ा मौका है. कमजोर रुपया इम्पोर्टेड दालों, तेलों और खेती के प्रोडक्ट्स को महंगा कर देता है, जिससे भारतीय किसानों की फसलों की डिमांड और कीमतें बढ़ सकती हैं. इससे तिलहन, दालें, मक्का और गन्ने जैसी फसलों में डायवर्सिफाई करने और प्रोडक्शन बढ़ाने का मौका मिलता है. लेकिन यह फायदा तभी रहेगा जब सरकार ट्रेड स्टेबिलिटी, मार्केट-बेस्ड MSPs, क्रॉप-न्यूट्रल इंसेंटिव्स और स्टोरेज-प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी. एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि अनिश्चित पॉलिसी किसानों को नुकसान पहुंचाती हैं, जबकि स्थिर और बातचीत से हुए सुधार उनकी इनकम बढ़ा सकते हैं. कमजोर रुपया भारत के खेती के सेक्टर में नई जान डालने का मौका देता है-अगर इसे समझदारी भरे और लंबे समय के सुधारों के साथ जोड़ा जाए.

10:25 AM(4 घंटे में)

राजस्थान मे ठंड प्रचंड, शीतलहर के कारण बढ़ी गलन, न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री

Posted by :- Sandeep kumar

फतेहपुर शेखावाटी...राजस्थान मे सबसें ठंडा फतेहपुर शेखावाटी पारा1डिग्री तक पहुच गया है.
शीतलहर के दबाव के साथ की रविवार को तीसरे दिन भी सर्दी में तेज रही, चार सालों को रिर्कोड टुटा है इस बार सर्दी जल्दी आई है.
तापमान जमाव बिंदु के की करीब रहा, ये तोसर्दी का महज ट्रेलर मात्र है असली सर्दी का रंग तो दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में देखेने को मिलेगा. हालांकि चक्रवाती हवा 9 का दबाव बनने से दिनभर मौसम मी शुष्क रहा. अधिकतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार से को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री विव न्यूनतम 1.2 डिग्री दर्ज किया में गया. केंद्र पर शुक्रवार को न्यूनतम 1.0 डिग्री दर्ज किया गया.

9:37 AM(3 घंटे में)

यूपी के गन्‍ना किसानों के लिए खुशखबरी, तैयार होंगे इतने लाख पौधे

Posted by :- prachi

लखनऊ में शनिवार को गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता में टिश्यू कल्चर तकनीक के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के बीज गन्ने के उत्पादन को लेकर एक अहम वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, टिश्यू कल्चर लैब स्थापित करने वाली चीनी मिलें, उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह पहल गन्ना किसानों को शुद्ध, रोग रहित और उच्च उत्पादकता वाला बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तेज की जा रही है. आयुक्त गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश ने बताया कि प्रदेश में शुद्ध और उच्च गुणवत्ता के बीज गन्ने का उत्पादन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से अधिकांश चीनी मिल समूहों को टिश्यू कल्चर लैब स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया है. सभी परिक्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में टिश्यू कल्चर लैब स्थापना की संभावनाओं की सूची तैयार करें, ताकि आगामी समीक्षा बैठक में इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जा सके.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

9:25 AM(3 घंटे में)

दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की मोटी परत छाई

Posted by :- prachi

देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है. यह वीडियो आनंद विहार का है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 327 रिकॉर्ड किया गया, जो "बहुत खराब" कैटेगरी में आता है.

 

8:45 AM(2 घंटे में)

IMD का अलर्ट, उत्तर भारत में तेजी से गिर रहा तापमान

Posted by :- prachi

मौसम विभाग ने देशभर के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है. IMD ने बताया कि देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप और मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पंजाब और हरियाणा में 7 दिसंबर और फिर 10-11 दिसंबर को शीतलहर चलेगी. इसके साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में 7 और 8 दिसंबर को शीतलहर की संभावना जताई गई है. IMD ने पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर को कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा झारखंड और ओडिशा में भी 7 दिसंबर को ठंड का असर बढ़ेगा.