Advertisement

Agriculture News: भारत में कोविड-19 के 573 नए मामले दर्ज, 24 घंटे में दो लोगों की मौत

क‍िसान तक Delhi | Jan 02, 2024, 6:56 PM IST

Agriculture News Live, Cold Wave, Weather Today, today weather in my area, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Corona Update, Covid-19, Coronavirus in india, corona cases, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news

Agriculture Live NewsAgriculture Live News

इस साल साल की शुरुआत घने कोहरे और ठंड के साथ हुई है. उत्तर भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली में घने कोहरा छाया हुआ है. मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है . आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले कुछ दिनों में कोहरा पश्चिमी भारत के राज्यों में भी रहा सकता है. आज उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली के अधिकांश स्थानों में अगले 2 दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. तो आइए जानते हैं कि 02 जनवरी दिन मंगलवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.

6:55 PM(2 वर्ष पहले)

ट्रक चालकों की हड़ताल का असर, चंडीगढ़ में वाहनों को तेल की राशनिंग का आदेश

Posted by :- Ravi Singh

हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून में कड़ी सजा का विरोध करने के लिए ट्रक चालकों के हड़ताल पर रहने से पंजाब में मंगलवार को कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर मोटर चालकों की कतारें लगाईं, क्योंकि उन्हें डर है कि स्टॉक जल्द ही खत्म हो जाएगा. विरोध के कारण पेट्रोल और डीजल की प्रतिबंधित आपूर्ति के मद्देनजर, चंडीगढ़ प्रशासन ने सामान्य स्थिति बहाल होने तक तत्काल प्रभाव से दोपहिया और चारपहिया वाहनों को ईंधन की राशनिंग करने का आदेश दिया. हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी पेट्रोल पंपों पर लोगों की कतारें लगी रहीं. राज्य में निजी बस ऑपरेटर और कुछ ऑटो-रिक्शा यूनियन भी नए प्रावधान के विरोध में शामिल हो गए हैं.

6:53 PM(2 वर्ष पहले)

भारत में कोविड-19 के 573 नए मामले दर्ज किए गए, 24 घंटे में दो लोगों की मौत

Posted by :- Ravi Singh

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड​​-19 के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है.

मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में बीमारी के कारण दो नई मौतें हुईं जिनमें कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक है.

5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए वेरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ गए हैं.

6:18 PM(2 वर्ष पहले)

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे गृह सचिव, निकल सकता है समाधान

Posted by :- Ravi Singh

केंद्रीय गृह सचिव ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे.

तारीख- 2 जनवरी 2024
समय- शाम 7 बजे
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली

5:59 PM(2 वर्ष पहले)

पुणे में हजारों ट्रकों का चक्का जाम, हिट एंड रन के कानून में बदलाव पर अड़े

Posted by :- Ravi Singh

हिट एंड रन मामले के कानून में बदलाव के बाद देशभर के ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू की है. पुणे के निगड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों ट्रक एक ही जगह खड़े हैं और ड्राइवरों ने विरोध जताया है. ट्रक ड्राइवरों ने कहा है कि जब तक सरकार दोबारा कानून में बदलाव नहीं करती, तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. चालकों ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि काला कानून वापस लें अन्यथा और उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा.(कृष्ण पांचाल का इनपुट)

5:51 PM(2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का पांच जनवरी से दो दिन का राजस्थान दौरा, कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

Posted by :- Ravi Singh

प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दूसरा दौरा.

शुक्रवार पांच जनवरी को शाम पौने छह बजे पहुंचेगे जयपुर.

रात को राजभवन में रुकेंगे.

शनिवार छह जनवरी सुबह आठ बज कर 20 मिनट से डीजीपी और आईजीपी कॉंफ्रेंस में लेंगे हिस्सा.

शनिवार और रविवार दो दिनों की कॉंफ्रेंस.

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी दो दिनों की कॉंफ्रेंस

रविवार सात जनवरी को सुबह फिर आठ बज कर चालीस मिनट पर कॉफ्रेंस में लेंगे हिस्सा.

इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और संगठन के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी करेंगे बैठक.

5:40 PM(2 वर्ष पहले)

पीेएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया

Posted by :- Ravi Singh

पीएम मोदी ने कहा, तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है. यह आधुनिक सुविधा तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

5:14 PM(2 वर्ष पहले)

यूपी मे बनेगा लाइटिंग डिटेक्शन सेंसर नेटवर्क

Posted by :- Pawan kumar

उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली गिरने से होने वाली मौतों को कम करने के लिए, योगी सरकार ने बड़ी संख्या में प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली लगाने के साथ-साथ राज्य में लाइटिंग डिटेक्शन सेंसर नेटवर्क बनाने का निर्णय लिया है. इस पहल के तहत, लोगों को वास्तविक समय में बिजली गिरने की चेतावनी भेजने के लिए 5,000 प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों के अलावा, राज्य भर में 50 नए लाइटिंग डिटेक्शन सेंसर बनाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार बिजली गिरने से रोकने के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है. सभी जिलों में लाइटनिंग डिटेक्शन सेंसर नेटवर्क बनाया जाएगा.

5:02 PM(2 वर्ष पहले)

हरियाणा के एक किसान की बेटी ने जर्मनी में जीता गोल्ड

Posted by :- Pawan kumar

हरियाणा के एक किसान की 31 वर्षीय बेटी विकास राणा ने जर्मनी में क्रॉस कंट्री स्कीइंग चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. हरियाणा में जींद के उचाना क्षेत्र के सुखैन खुर्द गांव की रहने वाली राणा एशियाई खेलों में भी भारत का नेतृत्व कर चुकी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में चार स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते. उन्होंने अपने सिर पर 'महाकाल' का स्की बैंड पहनकर स्वर्ण पदक जीता. राणा ने कहा "मैंने 31 दिसंबर को जर्मनी में आयोजित पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री स्कीइंग में स्वर्ण पदक जीता. यह इस तरह के टूर्नामेंट में पहला पदक था. मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और कश्मीर के गुलमर्ग में प्रशिक्षण लिया. मुझे जो प्रोत्साहन मिला, उन्हें देखकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मैं भगवान शिव की भक्त हूं और मेरा मानना है कि उन्होंने टूर्नामेंट जीतने में मदद की. इसलिए मैंने महाकाल बैंड के साथ खेला.'' .

4:23 PM(2 वर्ष पहले)

किसानों का ऐलान, 13 फरवरी को फिर पहुंचेंगे दिल्ली

Posted by :- Pawan kumar

किसानों ने ऐलान किया है कि वे एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. किसान 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे और सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगे. इस आंदोलन में पूरे देश के किसान जुटेंगे. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगें माने वर्ना वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे. किसानों की प्रमुख मांगों में लखीमपुरी खीरी कांड में इंसाफ, कर्जमाफी और फसलों के लिए एमएसपी गारंटी प्रमुख हैं.

4:08 PM(2 वर्ष पहले)

हिट एंड रन के विरोध में शामिल हुए झारखंड के ड्राइवर्स

Posted by :- Pawan kumar

झारखंड में डेढ़ लाख ट्रक और 75 हजार बस के चक्के थमे. ड्राइवर केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून का कर रहे हैं विरोध

3:55 PM(2 वर्ष पहले)

पंजाब और हरियाणा से आए किसान नेताओं द्वारा महा रैली का आयोजन

Posted by :- Pawan kumar

अमृतसर के जंडियाला में आज पंजाब और हरियाणा से आए किसान नेताओं द्वारा महा रैली का आयोजन किया गया. ये रैली किसानों ने अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आयोजित की थी. कर्जमाफी, लखीमपुर खीरी इंसाफ के साथ कई मांगें किसानों कीपूरी न होने पर ये रैली की गई. इसके बाद 6 तारीख को बरनाला में भी महा रैली का आयोजन किया गया है. अगर इसके बाद भी किसानों की मांगें पूरी न हुईं तो जल्द दिल्ली मेंएक नए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.

3:42 PM(2 वर्ष पहले)

देखते-देखते आग की लपटों में घर गया विमान, सभी यात्री सुरक्षित

Posted by :- Pawan kumar

टोक्यो में तटरक्षक विमान के साथ टक्कर के बाद मंगलवार को हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस का एक विमान आग की लपटों में घिर गया. एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया है. पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके पर लाइव फुटेज में दिखाया गया कि विमान सड़क से नीचे फिसलते ही आग की लपटों में घिर गया और अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. तटरक्षक बल ने कहा कि वह इस संभावना की जांच कर रहा है कि उसका एक विमान यात्री जेट से टकरा गया था. जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुआ था.

2:51 PM(2 वर्ष पहले)

इन राज्यों में छाया घना कोहरा

Posted by :- Pawan kumar

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा और हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना से मध्यम कोहरा देखा जा रहा है.

02 जनवरी, 2024 प्रातः 5.30 बजे ये दृश्यता दर्ज की गई-

उत्तराखंडः देहरादून-00

पंजाब: पटियाला-00, अमृतसर-500

हरियाणा और चंडीगढ़: चंडीगढ़-500, अम्बाला-200

दिल्ली: सफदरजंग-500

उत्तर प्रदेश: बरेली, बहरीच, लखनऊ और वाराणसी-00 प्रत्येक, गोरखपुर -200 प्रत्येक

राजस्थान: बीकानेर और अजमेर -00 प्रत्येक, चूरू-500

पश्चिमी मध्य प्रदेश: भोपाल-00, ग्वालियर-500

बिहार: पटना-500, पूर्णिया-200.

2:09 PM(2 वर्ष पहले)

जापान में भूंकप से मरने वालों की संख्या हुई 48

Posted by :- Pawan kumar

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि जापानी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है.

1:46 PM(2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में दिख रहा ट्रक हड़ताल का असर

Posted by :- Pawan kumar

ड्राईवर संघ के हड़ताल का असर छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी व्यापक दिख रहा है हिट एंड रन कानून के विरोध पर ट्रक ड्राइवरो के हड़ताल से पेट्रोल पंपों में भीड़ उमड़ पड़ी है जिले के 10 पेट्रोल पंप में से 3 पेट्रोल पंप ड्राय हो चुके है तो 7 पेट्रोल पंप में लिमिट पर ही पेट्रोल और डीजल वाहनों में दिए जा रहे हैं । वही प्रशासन के हिदायद के बात ड्राइवर संघ के द्वारा चक्काजाम तो नही किए जा रहे है लेकिन मुख्यचौक में बैठ कर धरना प्रदर्शन जारी है .. हड़ताल और प्रदर्शन के कारण जिले में अधिकांश वाहनों के पहिए थम गए हैं जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

1:23 PM(2 वर्ष पहले)

झारखंड के CM ने 3 जनवरी को बुलाई विधायकों की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

Posted by :- Pawan kumar

सीएम हेमंत सोरेन ने तीन जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है. लैंड स्कैम मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी की दो दिन की डेडलाइन खत्म होने के बाद से ही झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है. सीएम ने कल यानी 3 जनवरी को अपने आवास पर शाम 4.30 बजे गठबंधन विधायक दल की बैठक बुलायी है. संभावना जतायी जा रही है कि कल कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति भी बन सकती है.

1:22 PM(2 वर्ष पहले)

शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में है भारतः पीएम मोदी

Posted by :- Pawan kumar

तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. आज भारत दुनिया में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है. बड़े निवेशक देश में निवेश कर रहे हैं और तमिलनाडु और देश के लोगों को मिल रहा है." इससे फायदा होगा. तमिलनाडु मेक इन इंडिया का बड़ा ब्रांड एंबेसडर बन रहा है."
 

12:57 PM(2 वर्ष पहले)

1 जनवरी 2024 तक 10 राज्यों से JN.1 वेरिएंट के कुल 193 मामले सामने आए हैं

Posted by :- Pawan kumar

1 जनवरी 2024 तक 10 राज्यों से JN.1 वेरिएंट के कुल 193 मामले सामने आए हैं

गोवा से 47

केरल से 41

गुजरात से 36

कर्नाटक से 34

दिल्ली से 15

9 महाराष्ट्र से

राजस्थान से 4

तमिलनाडु से 4

2 तेलंगाना से

1 ओडिशा

12:38 PM(2 वर्ष पहले)

विकास का केंद्र बने हवाई अड्डाः ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Pawan kumar

तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हवाई अड्डे न केवल यात्रा का माध्यम बनें, बल्कि हवाई अड्डे विकास का केंद्र बनें. हवाई अड्डे रोजगार का केंद्र बनें." पूरा देश। इस क्षेत्र में पीएम के नेतृत्व में पिछले 9.5 वर्षों में जो एक बदलाव हुआ है, वह यह है कि उन्होंने इस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए नागरिक उड्डयन का लोकतंत्रीकरण किया है. हर कोई जो 'हवाई चप्पल' पहनता है उसे 'हवाई चप्पल' में यात्रा भी करनी चाहिए. 'हवाई जहाज' हमारे देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री की आकांक्षा है."

12:10 PM(2 वर्ष पहले)

हिट एंड रन कानून के खिलाफ आज ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक

Posted by :- Pawan kumar

ऑल इंडिया मोटर्स एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि  हिट एंड रन कानून के खिलाफ शुरू हुई हड़ताल में अब तक बड़े ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन शामिल नहीं हुए हैं. 1:30 बजे देश के अलग-अलग हिस्सों से संगठन के लोग ऑनलाइन बैठक करेंगे और चेम्सफोर्ड क्लब में 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके फैसले की जानकारी देंगे. फिलहाल हड़ताल को लेकर के सभी संगठन में एक राय नहीं. ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट संगठन ने फिलहाल हड़ताल से किनारा किया है. ‌ हालांकि यह संगठन भी बैठक में शामिल होगा. ‌ ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने औपचारिक चिट्ठी जारी करके सभी परिवहन व्यवसाय से जुड़े साथियों से विनती है की धैर्य से काम लें. इस चिट्ठी में उन्होंने तमाम ट्रांसपोर्टरों से कहा है कि देश में दो महान पर्व होने वाले हैं. इसी महीने जिसमें गणतंत्र दिवस और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शामिल है. हमारे यशस्वी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 22-01-24 को बहुहर्षोल्लास के साथ विधि विधान से करेंगे और दूसरा हमारा राष्ट्रीय पर्व 26-01-24 को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा और इन दोनों ही पर्व पर दुनिया भर के सभी देशों व उनके नागरिकों की पैनी नज़र बनी हुई है. - ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इन्हीं के मद्देनज़र कुछ देशद्रोही ताकतें व जो हिंदुस्तान की तरक्की नहीं देख पा रहे हैं. वह इस मौके पर जब पूरी दुनिया की नज़र भारत पर टिकी हुई है ऐसे वक़्त की आड़ में कुछ ऐसा करने की ताक में हैं की हमारे भारत की जो की हम सबका देश है उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हो, लेकिन हमको सतर्क रहना है समझदारी से काम लेना है. धैर्य पूर्वक अपने शीर्ष नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास रखते हुए शांति बनाई रखनी बहुत आवश्यक है अथवा अगर हमारे शीर्ष नेतृत्व को जनवरी माह में बातचीत द्वारा कोई सफलता हासिल नहीं होती है, तब एक बार सभी लोग मिल बैठकर विचार करेंगे की हमें आगे क्या करना है या क्या रणनीति अपनानी है जिससे हमारा व्यापार और किसी भी प्रकार के नुकसान से कैसे बचा जा सकता है। हमें अपने देश के यशस्वी सम्मानित माननीय जनता के हित की बात करने वाले प्रधानमंत्री पर पूर्ण भरोसा रखना चाहिए की वह इस परिवहन व्यवस्था से जुड़े (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से) प्रत्येक के हितों को नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे और न ही अहित होने देंगे.