scorecardresearch
चोरों ने फर्जी आरसी बनाकर बेचा 36 से अधिक ट्रैक्टर, नए तरह का फर्जीवाड़ा उजागर

चोरों ने फर्जी आरसी बनाकर बेचा 36 से अधिक ट्रैक्टर, नए तरह का फर्जीवाड़ा उजागर

पलवल पुलिस ने ऐसे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अब तक करोड़ों रुपये के करीब तीन दर्जनसे अधिक ट्रैक्टर चोरी कर धोखाधड़ी से किसानों को बेच चुके हैं. क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

advertisement
चोरों ने फर्जी आरसी बनाकर बेचा 36 से अधिक ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीर चोरों ने फर्जी आरसी बनाकर बेचा 36 से अधिक ट्रैक्टर, सांकेतिक तस्वीर

अब से पहले आपने जेवर, कैश, कार और बाइक चुराने वाले चोरों के बारे में सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे चोर के बारे में बताएंगे जो किसानों के ट्रैक्टर चोरी कर बेचते थे. पलवल पुलिस ने ऐसे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर चोरी के 6 ट्रैक्टर भी बरामद कर लिये हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हरियाणा, गुजरात, राजस्थान व मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं. वहीं चोरों ने अब तक करोड़ों रुपये के करीब तीन दर्जन ट्रैक्टर चोरी कर धोखाधड़ी से किसानों को बेच चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला- 

चोरी का ट्रैक्टर बेचने के संबंध में दर्ज किया मामला 

पलवल डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि पलवल के गांव कुलेना निवासी गंगाधर ने बीती 26 मई को चांदहट थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने 20 दिसंबर 2016 को न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर वसीम से खरीदा था. अब मई 2023 में गंगाधर उस ट्रैक्टर को बेचकर नया खरीदना चाहता था. जब उसने कागजों की जांच कराई, तो उक्त नंबर की आरसी FARMTRAC -60 ट्रैक्टर के नाम पर थी. जिसके बाद उसे शक हुआ है कि यह ट्रैक्टर चोरी का है और उसने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी. जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ ट्रैक्टर की नकली आरसी बना व धोखाधडी कर चोरी का ट्रैक्टर बेचने के संबंध में आईपीसी के संबंधित धाराओं 379, 411, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया. 

इसे भी पढ़ें- पांच हजार कमाई वाले किसान को मिला पांच करोड़ का नोटिस, PAN में फर्जीवाड़े की आशंका

इस मामले में कार्यवाही करते हुए पलवल क्राइम ब्रांच इंचार्ज मोहम्मद इलियास की टीम ने मुख्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर 7 दिन पुलिस रिमांड पर ले लिया था. रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर 6 ट्रैक्टर बरामद किए गए, जिसे आरोपी ने इसी तरह आरसी को एडिट कर स्कैन के जरिये नई आरसी तैयार कर धोखाधड़ी से किसानों को बेचे थे.

आरोपियों पर कई मामले दर्ज 

इतना ही नहीं आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह ने अलग-अलग राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व गुजरात में पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है. जिनमें पहले भी वो जेल जा चुका है. डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि आरोपी स्कैन के माध्यम से चोरी किए हुए ट्रैक्टरों की आरसी पहले अपने नाम से बनाते थे. फिर एफिडेविट के माध्यम से किसानों को धोखे से बेच देते थे. 

इसे भी पढ़ें- Swaraj Tractor: स्वराज ने लॉन्च की हल्के ट्रैक्टर की एक नई सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

चोरी किए तीन दर्जन से अधिक ट्रैक्टर 

उन्होंने बताया कि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने में वसीम के अलावा फतेह सिंह निवासी मथुरा, जावेद निवासी नूंह व बाबूलाल निवासी मध्य प्रदेश की मदद से वह चोरी और वाहनों को दोबारा बेचता है. डीएसपी के अनुसार, जावेद निवासी सिंगार चोरी किए हुए ट्रैक्टरों के एडिट व स्कैन के माध्यम से कागजात बनाने का काम करता था. उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि उनका गिरोह अब तक करोड़ों रुपये के करीब 3 दर्जन ट्रैक्टर चोरी कर धोखाधड़ी से किसानों को बेच चुके हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.