Groundnut Price: जामनगर मंडी में आवक बढ़ने से गिरे मूंगफली के दाम, किसानों ने की समर्थन मूल्‍य पर खरीद की मांग

Groundnut Price: जामनगर मंडी में आवक बढ़ने से गिरे मूंगफली के दाम, किसानों ने की समर्थन मूल्‍य पर खरीद की मांग

जामनगर मार्केटिंग यार्ड में मूंगफली की आवक बढ़ने से दाम गिर गए हैं. बेमौसम बारिश से फसल भीगने पर किसान जल्दबाजी में उपज बेच रहे हैं. सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद न होने से किसान दोहरी मार झेल रहे हैं और उचित दाम की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
जामनगर मंडी में आवक बढ़ने से गिरे मूंगफली के दाम, किसानों ने की समर्थन मूल्‍य पर खरीद की मांगजामनगर मंडी में गिरे मूंगफली के दाम

गुजरात में बड़ी संख्‍या में किसान मूंगफली की खेती करते हैं. लेकिन इस बार बे मौसम बारिश ने किसानों की मेहनत को संकट में डाल दिया है. दरअसल, किसानों की उपज बारिश में भीग रही है. ऐसे में ज्‍यादातर किसान जल्‍दबाजी में उपज बेचने को आतुर हैं, लेकिन मंडियों में ज्‍यादा आवक बढ़ने से फसल के दाम गिर रहे हैं, जिससे किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों ने सरकार से समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग की है. मूंगफली के कम दाम मिलने की खबर जामनगर से सामने आई है, जहां जामनगर मार्केटिंग यार्ड में मूंगफली की आवक अचानक बढ़ गई है, जिसके चलते उपज के दाम गिर गए हैं.

किसानों ने कहा कि इतना समय हो गया है, लेकिन सरकार समर्थन मूल्य पर मूंगफली नहीं खरीद रही है. वहीं, बेमौसम बारिश के कारण फसल भीग रही है. ऐसे में किसान खुले बाजार में मूंगफली बेच रहे हैं, लेकिन मूंगफली का भाव पर्याप्त न होने के कारण वे सरकार से समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीदने की मांग कर रहे हैं.

दोहरी मार झेल रहे किसान: शैलेशभाई

किसान शैलेशभाई ने कहा कि जामनगर के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. क्योंकि, समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद बाधित होने से फसल प्रभावित हुई है. जामनगर समेत पूरे राज्य में मूंगफली की बड़ी मात्रा में बुआई हुई थी. अब जामनगर मार्केटिंग यार्ड में मूंगफली की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है. पिछले 5 दिनों में करीब 200 किसान 20 हजार मन मूंगफली नीलामी में लेकर आए हैं.

मूंगफली की आवक धीरे-धीरे बढ़ी है, लेकिन दाम कम हुए हैं. केवल 66 और 9 नंबर वाली मूंगफली के दाम बढ़े हैं. प्राकृतिक आपदा की मार झेलने के बाद, किसान इस बात से परेशान हैं कि उन्हें खुले बाजार में भी मूंगफली के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं और वे सरकार से जल्द से जल्द समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीदने की मांग कर रहे हैं.

इस भाव बिक रही मूंगफली

एक अन्‍य किसान जयुभाई वागड़िया ने कहा कि जामनगर यार्ड में आई मूंगफली की बात करें तो जिनी मूंगफली के दाम 800 से 1200 रुपये, मोटी मूंगफली 950 से 1100 रुपये, 66 नंबर वाली मूंगफली 900 से 1800 रुपये और 9 नंबर वाली मूंगफली 1100 से 1700 रुपये रहे, जिसमें 9 नंबर वाली मूंगफली का भाव 1805 रुपये प्रति क्विंटल था. फिर भाव घटकर और कम हो गए. गौरतलब है कि मावठा (बेमौसम बारिश) के पूर्वानुमान के चलते हापा यार्ड से मूंगफली की आवक धीरे-धीरे जारी है.

किसानों को एमएसपी पर खरीद का इंतजार

वहीं, हितेश पटेल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीदने का बड़ा ऐलान किया था. इसके चलते जामनगर जिले के कुल 102970 किसानों को समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने और नियमानुसार पंजीकरण कराने के लिए घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ा. ऐसे में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद जल्दबाजी में होने से किसान परेशान हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. (दर्शन ठक्‍कर की रिपोर्ट)

POST A COMMENT