Advertisement
बदल रही बिहार के सरकारी स्कूलों की रूपरेखा, दी जा रही ये सुविधा, देखें Video

बदल रही बिहार के सरकारी स्कूलों की रूपरेखा, दी जा रही ये सुविधा, देखें Video

बिहार (Bihar) की सरकारी विद्यालयों की रूप रेखा में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में किसान तक की टीम ने कैमूर ज़िले के रामगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सदुल्हलपुर का दौरा किया गया. जहां क़रीब दसवीं तक में सात सौ के आसपास विद्यार्थी हैं और इस साल से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू हुई है.वहीं इस विद्यालय में औषधीय बाग़वानी के साथ बच्चों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर सिलाई डांस ब्यूटीसियन का कोर्स सिखाया जाता है वहीं स्मार्ट क्लास के तहत क्लास में एलसिडी टीवी की सुविधा दी गई है लेकिन वह कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते पिछले कुछ महीनों से ख़राब है लेकिन समय के साथ सरकारी स्कूल के रूप रेखा में हुए बदलाव एक नये सोच को जागृत करने के लिए काफ़ी है.