Agriculture Live Blogभारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दित्वा चक्रवात आज यानी 30 नवंबर की सुबह तक उत्तर-उत्तरी-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के बेहद करीब पहुंच जाएगा, जबकि रविवार शाम तक यह तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से सिर्फ 25 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये के विशेष बाढ़ राहत पैकेज में से राज्य को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है. चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब भाजपा के नेता जनता को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र ने राशि जारी कर दी है, जबकि सच इसके बिल्कुल उलट है. मुख्यमंत्री मान के बयान के बाद भाजपा नेताओं ने पलटवार किया. रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब सरकार “गंदी राजनीति” कर रही है और केंद्र द्वारा दिए गए अनुदानों को लेकर गलत जानकारी फैला रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को जो मुआवजा दिया गया है, वह केंद्रीय अनुदानों से ही दिया गया है और राज्य सरकार के विज्ञापनों में इसका स्पष्ट उल्लेख भी मौजूद है. बिट्टू के अनुसार, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें: Link
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो मन की बात के 128 वां एपिसोड को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, नवंबर का महीना बहुत सी प्रेरणाएं लेकर आया, कुछ दिन पहले ही 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके अलावा पीएम मोदी ने देश में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन और कश्मीर की शहद का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, आज भारत शहद उत्पादन में नए रिकॉर्ड बना रहा है. साथ ही उन्होंने नेचुरल फार्मिंग पर भी बात की.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
अलवर में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों, युवाओं और आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है. इस मौके पर डोटासरा के भाषण को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: LINK
गुजरात में सर्दियों के और शादियो के मौसम के बीच जामनगर में रात के समय बेमौसम बारिश हुई, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जामनगर जिले के कंसुमरा, नघेड़ी, गोरधनपार इलाकों में बेमौसम बारिश हुई है वाही बेमौसम बारिश से माहौल में ठंडक फैल गई... दूसरी तरफ, इस बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं.
तमिलनाडु: चक्रवात 'दित्वा' के कारण पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नागपट्टिनम ज़िले की मनंगोंडन नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे करुप्पापुलम गांव का रास्ता कट गया है. इस गांव में 100 एकड़ से ज़्यादा धान के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे खेती को काफ़ी नुकसान हुआ है.
फसल बीमा योजना और सरकारी तंत्र की उदासीनता से तंग आ चुके एक किसान ने ऐसा विरोध जताया कि पूरा सोशल मीडिया स्तब्ध रह गया. नागौर जिले के रियान बड़ी उपखंड के देवरिया जाटान गांव के किसान मल्ला राम बावरी ने अपनी बर्बाद हो चुकी कपास की फसल वाले खेत में 500-500 रुपये के नोट बो दिए. यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन इतना सशक्त था कि इसका वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 1 दिसंबर को नई दिल्ली में सुंदर नर्सरी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स मार्ग, निजामुद्दीन, हुमायूं के मकबरे के पास केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सरस आजीविका फूड फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे.
साइक्लोन दित्वाह की तबाही, 3 लोगों की मौत, 149 मवेशी मरे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार को दिल्ली के बिगड़ते वायु प्रदूषण संकट को लेकर सरकार पर निशाना साधा और इसे निवासियों के लिए "हत्या" बताया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, दीक्षित ने कहा कि पिछले 6-7 सालों में स्थिति और बिगड़ती जा रही है. उन्होंने डॉक्टरों की चेतावनियों का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह के प्रदूषण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से जीवन प्रत्याशा कम हो जाएगी. दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली का पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है और पिछले छह-सात सालों में यह और भी ज़्यादा बढ़ गया है. लोग इसे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) या किसी और रूप में माप सकते हैं, लेकिन मैं इसे हत्या मानता हूं. डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली में ऐसे वातावरण में रहने वालों की जीवन प्रत्याशा कम हो जाएगी. यह किसी को धीरे-धीरे ज़हर देकर मारने जैसा है और इस अपराध के लिए हम सभी ज़िम्मेदार हैं.
साइक्लोन दित्वाह के बीच मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के 5 जिलों, चित्तूर, तिरुपति, नेल्लोर, प्राकाशम और बापटला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ा दी है. अब वोटर लिस्ट रिविजन से जुड़े सभी चरण नई तारीखों के अनुसार पूरे किए जाएंगे. 12 राज्यों में SIR अब 11 दिसंबर तक अपडेट किया जा सकता है. अब ड्राफ्ट रोल 16 दिसंबर को जारी होगा. (ऐश्वर्या पालीवाल की रिपोर्ट)
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले ओलंपियन पहलवान रवि दहिया अब जीवन के नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. रवि कल गांव बिलबिलान की रहने वाली किसान परिवार की प्रतिभाशाली बेटी रिचा संग सात फेरे लेंगे. रिचा इस समय स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं और अपने सशक्त व्यक्तित्व, सरल स्वभाव और शिक्षा के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं.
उत्तराखंड के गन्ना किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि 2025-26 पेराई सीजन के लिए गन्ने का स्टेट एडवाइज्ड प्राइस (SAP) जल्दी पकने वाली किस्मों के लिए 405 रुपये प्रति क्विंटल और नॉर्मल किस्मों के लिए 395 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को उत्तराखंड की चीनी मिलों द्वारा खरीदे जाने वाले गन्ने के स्टेट एडवाइज्ड प्राइस में पिछले साल की तुलना में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.
बारां जिले में यूरिया खाद को लेकर सरकार के दावे फेल है खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनें लगी हुई है. बारां जिले की कई क्रय विक्रय सहकारी समितियों के बाहर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. किसान अपनी फसलों के लिए खाद की अत्यधिक आवश्यकता के कारण सुबह जल्दी 6 बजे से ही लाइन में लग रहे हैं, जो सायं तक अपनी बारी का इन्तजार करते हुए नजर आ रहे हैं.
गुना में खाद के लिए संघर्ष करते हुए आदिवासी महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों को Death Certificate के लिए भी सिस्टम की बेरुखी का शिकार होना पड़ा. मामले ने जब तूल पकड़ा तो आनन-फानन में सरकारी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया. डैमेज कंट्रोल करने के लिए खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला के घर पहुंचे और परिजनों को अपने हाथों से Death Certificate सौंपा.
बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और नजदीक आ रहे चक्रवाती तूफान दित्वाह के असर से तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में हालात बिगड़ गए हैं. यहां अरुलमिगु वेदारण्येश्वर स्वामी मंदिर के गर्भगृह के बाहर तक बारिश का पानी भर गया है.
IMD ने कहा कि तूफान 30 नवंबर की सुबह तक तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के समानांतर से आगे बढ़ेगा. कई जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना है. इनमें कडलूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुरै, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, पुडुचेरी-कराईकल, थंजावुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट का नाम शामिल है. इसके अलावा, वेल्लोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, थेनी में तेज बारिश की संभावना है. IMD और जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने, समुद्र तटों से दूर रहने और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है.
चक्रवात दित्वाह की गंभीर स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की 6वीं बटालियन की पांच टीमें गुजरात के वडोदरा से चेन्नई एयरलिफ्ट कर तमिलनाडु में तैनाती के लिए भेजी गई हैं. ये टीमें फॉल वाटर रेस्क्यू और सीएसएसआर उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें.

चेन्नई एयरपोर्ट ने रविवार के लिए कुल 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं. चक्रवात दित्वाह के असर से मौसम लगातार खराब बना हुआ है जिसके कारण संचालन प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी उड़ानों में और व्यवधान हो सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइंस से उड़ानों का अपडेटेड शेड्यूल चेक कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि तूफान आज तट से टकरा सकता है. इससे पहले दित्वा ने श्रीलंका के पूर्वी तट पर भारी तबाही मचाई, जहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today