दूसरे युवाओं की तरह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले रॉबिन (Robin) पढ़ाई करने के साथ ही जेब खर्च के लिए फ्रीलांस कम्यूटर प्रोग्रामिंग (Freelance Computer Programming) का काम करते थे. साथ ही दिल्ली में शिवानी को डेट भी कर रहे थे. अपना रोजमर्रा का खर्च निकालने और शादी के लिए रकम जमा करने के लिए काम को बढ़ा रहे थे. काम लेने के लिए दूसरे लोगों को ईमेल कर अपने काम के बारे में भी बताते थे. ऐसे ही एक दिन किसी को मेल भेज रहे थे तो मेल एड्रेस में एक जगह पर T की जगह K हो गया. इस एक गलती की वजह से ये मेल पहुंच गया अमेरिका के एरिजोना में डैनी के पास. डैनी वहां के एक फिल्म एक्टर का दोस्त था. डैनी ने अपने दोस्त से वादा किया था कि वो उसकी वेबसाइट बनवा देगा. इसी दौरान डैनी को रॉबिन का मेल मिल गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today