भारत में कई ऐसे पेड़-पौधे और फूल हैं, जो औषधीय गुणों का खजाना हैं. उन्हीं में से एक हैं कचनार के फूल(kachnar flower). पहाड़ी जगहों पर पाये जाने वाले कचनार के पेड़ की छाल और फूलों का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. ग्रामीण इलाकों में आज भी इसका इस्तेमाल दवाइयों के रूप में किया जाता है. कचनार में एंटी-डायबिटिक (Antibiotics Benefits) और एंटी हाइपर ग्लाइसेमिक ( anti-hyperglycaemic) गुण होते हैं. और भी कई समस्याओं से निपटने के लिए कचनार का इस्तेमाल किया जा सकता है देखिए वीडियो.