हरी मिर्च को स्टोर कैसे करें, ये सवाल अक्सर लोग पूछते हैं। आइए, जानते हैं कुछ कारगर तरीके जो आपके काम आ सकते हैं. एक जूट की बोरी लें और इसे पानी से हल्का-हल्का भीगा दें। इसमें हरी मिर्च रख लें। इसे ऐसी जगह रखें जहां ताजी हवा आती-जाती रहे। ऐसा करने से आप लंबे समय तक हरी मिर्च को स्टोर करके रख पाएंगे।