Advertisement
नहीं हो पाई धान की रोपाई तो मक्का लगाएं, होगी ज्यादा कमाई, देखें वीडियो

नहीं हो पाई धान की रोपाई तो मक्का लगाएं, होगी ज्यादा कमाई, देखें वीडियो

आज सरकार मक्के की खेती (Makka ki Kheti )को लेकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. धान,गेहूं की खेती के स्थान पर मक्के को खेती को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं मक्के की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि धान गेहूं की तुलना में मक्का कि खेती काफी मुनाफ़े का सौदा है. इसमें धान की अपेक्षा लागत और मेहनत काफी कम है.और इसमें सब्ज़ी कि खेती भी आसानी से किया जा सकता हहै और मक्का की खेती में लगानी वाली लागत सब्ज़ी कि खेती से निकाला जा सकता है