छोटी जोत में सहीं से नहीं हो रही बुवाई, तो ये म‍िनी ट्रैक्टर खेती का काम करेगा आसान

छोटी जोत में सहीं से नहीं हो रही बुवाई, तो ये म‍िनी ट्रैक्टर खेती का काम करेगा आसान

आजकल मिनी ट्रैक्टरों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. मिनी ट्रैक्टर्स की कीमत बड़े ट्रैक्टर्स की तुलना में काफी कम और किफायती होते हैं. ऐसे में जिन किसानों के पास कम जमीन होती है उनके लिए म‍िनी ट्रैक्टर फायदेमंद  है. जानिए ऐसे ही टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर के बारे में. 

Advertisement
छोटी जोत में सहीं से नहीं हो रही बुवाई, तो ये म‍िनी ट्रैक्टर खेती का काम करेगा आसानजानिए टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर्स के बारे में

भारत में ऐसे छोटे अधिकांश किसान है जिनके पास कम जमीन हैं जिसके कारण वो बड़े ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते है. ऐसे में मिनी ट्रैक्टरों का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है. मिनी ट्रैक्टर्स की कीमत बड़े ट्रैक्टर्स की तुलना में काफी सस्ते और किफायती भी होते हैं. छोटे ट्रैक्टरों को छोटी जोत वाली खेत में आसानी से काम में लाया जा सकता है. इसके चलते किसान म‍िनी ट्रैक्टर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं. और भारत में मिनी ट्रैक्टरों की बिक्री भी काफी बढ़ गई है. ट्रैक्टर्स बनाने वाली कंपनियां भी बड़े ट्रैक्टरों के अलावा छोटी मिनी ट्रैक्टर्स खूब लॉन्च कर रही हैं. 

इन मिनी ट्रैक्टरों को कम जमीन में खेती के कृषि कार्यों के लिए सही माना जाता हैं. इन ट्रैक्टरों से  किसान कपास  गन्ना, अंगूर के बागों और फलों के बागों जैसी फसलों के लिए जोताई कर सकते हैं. मिनी ट्रैक्टर कम जगहों में चलाने में आसान होते हैं, कम वज़न वाले होते हैं इसलिए वे मिट्टी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, और कम गर्मी पैदा करते हैं, जो फसलों के लिए सुरक्षित है. आज हम आपको ऐसे भारत के टॉप 5 मिनी ट्रैक्टर के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत कम है और फीचर भी बढ़िया पाए जाते हैं. 

 महिंद्रा जीवो 245 DI (mahindra jivo 245 di)

महिंद्रा की बड़े ट्रैक्टर हों या छोटे ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद महिंद्रा के ट्रैक्टर होते हैं. महिंद्रा कंपनी की ये म‍िनी ट्रैक्टर  इस ट्रैक्टर में 2 सिलेंडर और 24 हॉर्सपावर का इंजन लगा हुआ है. इस इंजन की 1366 CC की क्षमता होती है. जीवो- 245 DI ट्रैक्टर की PTO पावर 22 HP की है. महिंद्रा जीवो  245 diट्रैक्टर में आप आसानी से रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेसर्स जैसे कृषि उपकरण आसानी से लगा सकते हैं. यह भारी ट्रॉली को आसानी खींच लेता है। इसमें Constant Max Gearbox बॉक्स दिया गया है जिसमें 8 गियर आगे और 4 गियर पीछे के लिए दिया गया है.

इस ट्रैक्टर में पावर स्टेरिंग और तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रैक दिए गए हैं. इसमें MULTI SPEED PTO दी गई है. महिंद्रा JIVO- 245 DI में 2300 का टर्निंग रेडियस दिया गया है. इसके इंजन की लिफ्टिंग पावर क्षमता 750 किलोग्राम तक है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई की कीमत  3.90 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए तक है.  

फार्मट्रैक एटम 26 (farmtrac atom 26) 

फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर खेती और बागवानी के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है. इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर और 26 हार्स पावर का इंजन लगा हुआ होता है. इस ट्रैक्टर का आरपीएम (RPM) 2700 है. इसमें Constant Max Gearbox बॉक्स दिया गया है जिसमें 9 गियर आगे और 3 गियर पीछे के लिए दिया गया है. इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रैक लगा हुआ है. इसमें 1900 MM का टर्निंग रेडियस दिया गया है.इसके इंजन की लिफ्टिंग पावर क्षमता 750 किलोग्राम तक है. फार्मट्रैक एटम 26 ट्रैक्टर की कीमत  4.80 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक है.

 महिंद्रा युवराज -215 NXT 863.5 cc

महिंद्रा युवराज -215 NXT 863.5 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला एक मिनी ट्रैक्टर है जो 15 hp का उत्पादन करता है, जिसमें 6 आगे के और 3 पिछले गियर हैं. इसकी एडजस्ट करने लायक रियर ट्रैक चौड़ाई और बुवाई, रोटावेशन, थ्रेसिंग, छिड़काव आदि जैसे अन्य बाग संचालन सुविधाओं की बदौलत, यह 2wd मिनी ट्रैक्टर दो पंक्ति वाली फसलों के लिए आदर्श है। यह एक एडजस्ट करने लायक साइलेंसर और सीट के साथ आता है जो इसके आरामदेहता और कार्यक्षमता में सुधार करता है.महिंद्रा युवराज मिनी ट्रैक्टर की कीमत 3.30 लाख रुपए के आस पास तक है.

ये भी पढ़ें:- Best 5 tractor for agriculture: खेती के लिए बेस्ट 5 ट्रैक्टर जिन पर किसानों को है सबसे ज्यादा भरोसा

सोनालिका GT 20 RX (sonalika gt 20 rx)

सोनालिका के मिनी ट्रैक्टर बहुत ही किफायती होते हैं. सोनालिका ने अभी हाल ही में विश्व का पहला बैट्री से चलाने वाला ट्रैक्टर भी लॉन्च की है. सोनालिका की इस मिनी ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर और 20 हॉर्सपावर के इंजन लगे होते हैं. सोनालिका GT 20 RX में मैकेनिकल स्लाइडिंग मैश गियर बॉक्स है जिसमें 6 गियर आगे और 2 गियर पीछे की और लगे हैं. इसमें 32 लीटर का डीजल टैंक का उपलब्ध है. इसके इंजन में 650 किलोग्राम तक की लिफ्टिंग क्षमता है. सोनालिका इस मिनी ट्रैक्टर की कीमत 3.30 से 3.60 लाख रुपए तक है.

वीएसटी शक्ति एमटी 270 विराट (vst power tiller)

यह ट्रैक्टर 27 एचपी और 4 सिलेंडर इंजन के साथ आती है. इसके इंजन की ताकत 1306 CC होती है. VST Shakti MT 270 Virat में इंजन रेटेड आरपीएम (RPM) 2800 होती है. इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रैक और Constant Max Gearbox दिया गया है जिसमें 8 आगे की गियर के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं. इस ट्रैक्टर में 1000 किलोग्राम की लिफ्टिंग की क्षमता और 18 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है. वीएसटी शक्ति एमटी 270 विराट ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 2100 MM है. वीएसटी शक्ति एमटी 270 विराट ट्रैक्टर की कीमत 4 लाख 45 हजार 4 लाख 70 हजार रुपए तक है. 
 

POST A COMMENT