scorecardresearch
एमएसपी पर धान खरीद को लेकर स‍ियासत तेज, रणदीप सुरजेवाला के आरोपों का सरकार ने द‍िया जवाब

एमएसपी पर धान खरीद को लेकर स‍ियासत तेज, रणदीप सुरजेवाला के आरोपों का सरकार ने द‍िया जवाब

Politics of MSP: कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेता द्वारा 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रज‍िस्ट्रेशन में आने वाले अंतर पर द‍िए गए बयान को भ्रामक बताया. साथ ही आंकड़ों के साथ अपने दावों की तस्दीक की. उन्होंने कहा क‍ि खरीफ मार्केट‍िंग सीजन 2024-25 में फसल बेचने के लिए 4,14,239 किसानों ने रज‍िस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल के 3,60,282 से अधिक है.  

advertisement
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फ‍िर ग‍रमाई राजनीत‍ि. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फ‍िर ग‍रमाई राजनीत‍ि.

हरियाणा सरकार ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर द‍िए गए स्टेटमेंट को "गुमराह करने वाला बयान" बताया है. सूबे के कृष‍ि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों से धान का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा. सुरजेवाला खुद हर‍ियाणा से आते हैं इसल‍िए राणा ने जवाब देने में जरा भी देर नहीं की. उन्होंने कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, और किसान सरकार की खरीद प्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट हैं. प्रदेश सरकार ने अब तक 47.05 लाख मीट्रिक टन धान एमएसपी पर खरीद ल‍िया है और उसका भु्गतान बिना किसी देरी के किसानों के बैंक खातों में क‍िया जा रहा है.

कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेता द्वारा 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रज‍िस्ट्रेशन में आने वाले अंतर पर द‍िए गए बयान को भ्रामक बताया. साथ ही आंकड़ों के साथ अपने दावों की तस्दीक की. उन्होंने कहा क‍ि खरीफ मार्केट‍िंग सीजन 2024-25 में फसल बेचने के लिए 4,14,239 किसानों ने रज‍िस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल के 3,60,282 से अधिक है. इस साल फसल क्षेत्र भी बढ़कर 28,77,562 एकड़ हो गया है, जो पिछले वर्ष 27,30,745 एकड़ था. 

इसे भी पढ़ें: पराली, द‍िवाली और क‍िसानों को 'व‍िलेन' बनाना बंद कर‍िए...द‍िल्ली वालों की अपनी 'खेती' है प्रदूषण 

सुरजेवाला ने क्या कहा था? 

राणा ने उम्मीद जताई कि इस वर्ष राज्य का धान उत्पादन पिछले साल के 58-59 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर सकता है. उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि धान खरीद और उठान प्रक्रिया समय पर हो, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो." बता दें क‍ि सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से एमएसपी खत्म करना चाहती है. साथ ही पंजाब और हरियाणा के किसानों को अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत दंडित किया जा रहा है.

राजस्थान पर ध्यान देने की नसीहत 

हर‍ियाणा के नए कृष‍ि मंत्री राणा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों को गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश सरकार पर झूठे आरोप लगाने की बजाय सुरजेवाला को राजस्थान के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, जहां से उनको राज्यसभा में भेजा गया है. कृषि मंत्री ने सुरजेवाला को सार्वजनिक रूप से गलत बयान देने से बचने की सलाह दी.   

कृष‍ि मंत्री का दावा  

राणा ने अधिकारियों से धान खरीद का फीडबैक लेने के बाद दोहराया कि खरीद के डेटा को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है और उठान प्रक्रिया भी सुचारू रूप चल रही है. सरकार का पहला लक्ष्य किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना और खरीद प्रक्रिया को निर्बाध रखना है. सरकार का पूरा प्रयास है कि किसानों की उपज का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाए. 

इसे भी पढ़ें: द‍िल्ली के प्रदूषण में पराली का क‍ितना है योगदान, क‍िसानों को 'व‍िलेन' बनाने से पहले आंकड़े देख‍िए