scorecardresearch
नेफेड ने खरीदा 22.26 लाख मीट्रिक टन चना, बेचने में कौन राज्य है सबसे आगे?

नेफेड ने खरीदा 22.26 लाख मीट्रिक टन चना, बेचने में कौन राज्य है सबसे आगे?

Gram Procurement: इस साल अब तक 9,73,106 क‍िसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर नेफेड को चना बेचा है, ज‍िसके बदले उन्हें 11,876 करोड़ द‍िए जाएंगे. चना उत्पादन वाले टॉप-5 राज्यों में जान‍िए खरीद का कैसा है हाल. 

advertisement
कहां कितनी हुई चने की खरीद (Photo-Nafed).  कहां कितनी हुई चने की खरीद (Photo-Nafed).

देश में चना की खरीद प‍िछले साल की रफ्तार से ही चल रही है. इस साल 2 जून तक 22,26,041 मीट्र‍िक टन चने की खरीद हो चुकी है जबक‍ि प‍िछले साल 6 जून तक 23.83 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा गया था. इसकी खरीद नेफेड यानी नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया कर रहा है. रबी मार्केट‍िंग सीजन 2023-24 के ल‍िए 5335 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल की एमएसपी तय की गई है. ओपन मार्केट में इसका दाम एमएसपी से कम चल रहा है. इसल‍िए खरीद अच्छी हो रही है. इस साल अब तक 9,73,106 क‍िसानों ने एमएसपी पर चना बेचा है, ज‍िसके बदले उन्हें 11,876 करोड़ द‍िए जाएंगे. 

चना प्रमुख दलहन फसल है. दलहन फसलों में इसकी ह‍िस्सेदारी लगभग 40 फीसदी से अध‍िक है. देश में चने का सबसे अधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है. कुल उत्पादन में इसकी ह‍िस्सेदारी लगभग 25 फीसदी की है. यहां अब तक 7,97,206 मीट्र‍िक टन चना खरीदा गया है. उत्पादन और खरीद दोनों में दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है. कुल चना उत्पादन में इसकी ह‍िस्सेदारी लगभग 21 फीसदी है. जबक‍ि अब तक 7,29,480 मीट्र‍िक टन की खरीद हो चुकी है.  

इसे भी पढ़ें: Mustard Price: बंपर उत्पादन के बाद 'तेल के खेल' में क्यों प‍िस रहे सरसों की खेती करने वाले क‍िसान?

अन्य राज्यों में खरीद का हाल

  • इस साल आठ राज्यों में चना की खरीद चल रही है. चना उत्पादन में राजस्थान देश में करीब 20 फीसदी ह‍िस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है. लेक‍िन एमएसपी पर खरीद के मामले में यह फ‍िसड्डी है. यहां पर अब तक महज 1,66,027 मीट्र‍िक टन चना खरीदा गया है. 
  • गुजरात 11 फीसदी के साथ चना उत्पादन में चौथे स्थान पर है. यहां खरीद अच्छी हुई है. गुजरात में अब तक 3,27,304 मीट्र‍िक टन चना खरीदा जा चुका है. वहां के क‍िसानों को इसके बदले 1746 करोड़ रुपये एमएसपी के तौर पर म‍िलेंगे. 
  • उत्तर प्रदेश में अब तक महज 11,651 मीट्र‍िक टन चना एमएसपी पर खरीदा गया है. जबक‍ि 6.5 फीसदी की ह‍िस्सेदारी के साथ उत्पादन में यह पांचवें स्थान पर है.  
  • अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना में 50,238 मीट्र‍िक टन, आंध्र प्रदेश में 64,504 और कर्नाटक में 79,632 मीट्र‍िक टन चना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है.     

कितना होगा उत्पादन

द्रीय कृष‍ि मंत्रालय के मुताब‍िक फसल वर्ष 2022-23 में 135.43 लाख मीट्र‍िक टन चना का उत्पादन होगा, जो प‍िछले साल से थोड़ा कम है. फसल वर्ष 2021-22 में 135.44 लाख मीट्र‍िक टन उत्पादन हुआ था. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा खरीद की गति को देखते हुए उम्मीद है कि इस साल 30 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: इथेनॉल बनाने की चुनौती: फूड और फीड से सरप्लस होंगी तभी फ्यूल के काम आएंगी फसलें