scorecardresearch
Gram Procurement: महाराष्ट्र को पछाड़कर चना खरीद में नंबर वन बना मध्य प्रदेश

Gram Procurement: महाराष्ट्र को पछाड़कर चना खरीद में नंबर वन बना मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश देश का सबसे बड़ा चना उत्पादक है. यहां अब तक 7 लाख मीट्र‍िक टन से अध‍िक चना खरीदा जा चुका है. जबक‍ि महाराष्ट्र में 6.56 लाख मीट्र‍िक टन खरीदा गया है. बाकी राज्यों का क्या है हाल, क‍ितने क‍िसानों को म‍िलेगा चने की एमएसपी का फायदा?  

advertisement
क‍िस राज्य में क‍ितनी हुई चना खरीद (Photo-NAFED) क‍िस राज्य में क‍ितनी हुई चना खरीद (Photo-NAFED)

देश के आठ राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर चना की खरीद जारी है. अब तक 20,02,367 मीट्र‍िक टन चना खरीदा जा चुका है. खास बात यह है क‍ि महाराष्ट्र को पछाड़कर मध्य प्रदेश सबसे बड़ा चना खरीदार बन गया है. जबक‍ि दस द‍िन पहले तक मध्य प्रदेश पीछे चल रहा था. मध्य प्रदेश देश का सबसे बड़ा चना उत्पादक है. ऐसे में दूसरे राज्यों के मुकाबले उस पर खरीद बढ़ाने का एक नैत‍िक दबाव था. देश में एमएसपी पर चना बेचने वाले क‍िसानों की संख्या 8,87,788 हो गई है. केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के मुताब‍िक रबी फसल सीजन 2022-23 के दौरान देश में 136.32 लाख मीट्र‍िक टन चना उत्पादन का अनुमान है, जो अब तक का र‍िकॉर्ड है. साल 2021-22 में 135.44 लाख मीट्र‍िक टन उत्पादन हुआ था. 

 चना प्रमुख दलहनी फसलों में चने की ह‍िस्सेदारी करीब 40 परसेंट की है. देश भर में नाफेड चने की खरीद कर रहा है. रबी मार्केट‍िंग सीजन 2023-24 के ल‍िए सरकार ने चने की एमएसपी 5335 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तय की है. देश में अब तक चना बेचने वाले क‍िसानों के ल‍िए 10,683 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई है. अगर खरीद की बात करें तो अब तक मध्य प्रदेश में सबसे अध‍िक 7,08,289 मीट्र‍िक टन चना खरीदा गया है. इसके बदले यहां के क‍िसानों को 3779 करोड़ रुपये म‍िल चुके हैं. प‍िछले साल भी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 8.02 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा गया था.  

इसे भी पढ़ें: हरित क्रांति वाले गेहूं की पूरी कहानी...भारत ने कृषि क्षेत्र में कैसे लिखी तरक्की की इबारत

महाराष्ट्र में क‍ितनी हुई खरीद

महाराष्ट्र में अब तक 6,65,928 मीट्र‍िक टन खरीदा गया है. इसके बदले यहां के क‍िसानों को 3553 करोड़ रुपये म‍िलेंगे. प‍िछले साल चना खरीद में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर था. यहां 7.60 लाख मीट्रिक टन चने की खरीद हुई थी. ऐसा लगता है क‍ि इस बार भी यह र‍िकॉर्ड कायम रहेगा. खरीद में तीसरे नंबर परगुजरात है जहां पर अब तक 3,16,489 मीट्र‍िक टन चना खरीदा जा चुका है.

दूसरे राज्यों का क्या है हाल? 

  • राजस्थान में 108399 मीट्रिक टन चने की खरीद हो चुकी है. यहां के क‍िसानों को 578 करोड़ रुपये की एमएसपी म‍िली है. 
  • कर्नाटक में 79632 मीट्रिक टन चना खरीदा गया है. यहां के क‍िसानों को 425 करोड़ रुपये की एमएसपी म‍िलेगी. 
  • आंध्र प्रदेश में अब तक 64504 मीट्रिक टन चने की खरीद हो चुकी है. यहां के क‍िसानों को एमएसपी के तौर पर 344 करोड़ रुपये म‍िले हैं.
  • तेलंगाना में 50238 मीट्र‍िक टन चना खरीदा गया है. यहां क‍िसानों को 268 करोड़ रुपये की एमएसपी म‍िली है. 
  • उत्तर प्रदेश में स‍िर्फ 8889 मीट्रिक टन चने की सरकारी खरीद हुई है. यहां के क‍िसानों को एमएसपी के 47.5 करोड़ रुपये म‍िले हैं.  

इसे भी पढ़ें: Mustard Price: क‍िसानों को न‍िराश करके खाद्य तेलों में कैसे आत्मन‍िर्भर बन पाएगा देश?