frozen semen caseSale Bull Semen कृत्रिम गर्भाधान (AI) को लेकर पशुपालक तेजी से जागरुक हो रहे हैं. यही वजह है कि अब जब भी गाय या भैंस हीट में आती है तो पशुपालक कृत्रिम गर्भाधान कराते हैं. और इसके लिए जरूरत होती है सीमन की. गाय-भैंस हेल्दी बच्चा दे, ज्यादा दूध देने वाला हो और उसकी तेजी से ग्रोथ हो. इसके लिए पशुपालक बाजार में अच्छी क्वालिटी के सीमन की तलाश करते हैं. फिर चाहें अच्छे सीमन के लिए 100-200 रुपये ज्यादा ही क्यों न चले जाएं. अगर आपके पास बुल है और आप उस बुल का सीमन बाजार में बेचते हैं तो आप सीमन से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सीमन क्वालिटी वाला हो. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो क्वालिटी वाला सीमन तैयार करना कोई मुश्किल काम नहीं है. जरूरत बस इस बात की है कि आप अपने बुल को खुराक कैसे दे रहे हैं और उसकी देखभाल कैसे कर रहे हैं. अच्छी खुराक और नियमानुसार देखभाल होने से बुल तनाव मुक्त रहता है. जिससे वो क्वालिटी के सीमन का उत्पादन करता है.
केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB), हिसार, हरियाणा के रिटायर्ड साइंटिस्ट डॉ. सज्जन सिंह का कहना है कि देश में गाय-भैंस को लेकर नस्ल सुधार कार्यक्रम चल रहा है. इसलिए ये जरूरी है कि जब गाय-भैंस को गाभिन कराया जाए तो अच्छी क्वालिटी वाले बुल का ही इस्तेमाल किया जाए. अगर आसपास बुल नहीं है तो उसके सीमन की स्ट्रॉ लाकर एआई की मदद से भी गाय-भैंस को गाभिन कराया जा सकता है. एक बुल में तीन खास बातें जरूर होनी चाहिए. एक तो ये कि उसकी बेटियां ज्यादा दूध देने वाली हों. हर साल वक्त से गाभिन होकर बच्चा दे रही हों. तीसरा ये कि उन्हें कोई अनुवांशिक बीमारियां ना हों.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today