
मौसम विभाग ने देशभर के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है. IMD ने बताया कि देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप और मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पंजाब और हरियाणा में 7 दिसंबर और फिर 10-11 दिसंबर को शीतलहर चलेगी. इसके साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में 7 और 8 दिसंबर को शीतलहर की संभावना जताई गई है. IMD ने पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर को कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा झारखंड और ओडिशा में भी 7 दिसंबर को ठंड का असर बढ़ेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3°C बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद 3-5°C की गिरावट देखी जाएगी. वहीं मध्य भारत में अगले 24 घंटों में कोई बड़ा बदलाव नहीं, लेकिन अगले तीन दिनों में लगभग 2°C की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी भारत में अगले 3-4 दिनों में 2-3°C की गिरावट संभावित है. देश के अन्य हिस्सों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 से 11 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में 7 से 9 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा. ओडिशा में भी 7 और 8 दिसंबर को घने कोहरे की संभावनाएं बन रही हैं.
ये भी पढ़ें-