21वीं सदी की महिलाएं सभी क्षेत्रों में एक नई मुकाम हासिल कर रही हैं. अपनी उज्ज्वल भविष्य की पटकथा लिख रही हैं. ऐसी ही एक कहानी बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली महिला की है,जो मशरूम की खेती से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज लोग उन्हें शरूम मैडम के नाम से जानते हैं. इनका नाम मीना कुशवाहा है जो हाजीपुर शहर में रहती हैं. मीना कुशवाहा पिछले 8 साल से ढींगरी (ऑयस्टर) मशरूम की खेती कर रही हैं. एक ऑयस्टर मशरूम के बैग से 400 रुपये के आसपास की कमाई कर रही हैं. मीना कुशवाहा मशरूम की खेती से अपने परिवार के साथ कई अन्य महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही हैं. और ये मशरूम की खेती के साथ इससे जुड़े कई उत्पाद भी बनाती हैं. देखिए ये रिपोर्ट.