महाराष्ट्र के सातारा ज़िले के माण तहसील के मलवडी गांव की ‘राधा’ भैंस ने इतिहास रच दिया है. यह छोटी सी भैंस अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है. ‘राधा’ को दुनिया की सबसे छोटी पालतू भैंस का खिताब मिला है. ‘राधा’ का जन्म किसान त्र्यंबक बोराटे के घर 19 जून 2022 को हुआ था. जब वह बड़ी होने लगी, तो उसके छोटे कद पर सबका ध्यान गया. राधा की ऊँचाई मात्र 83.8 सेंटीमीटर (2 फीट 8 इंच) है, जो किसी सामान्य भैंस की तुलना में बहुत कम है.