आज देश में लगभग हर एक किसान अपनी फूटी किस्मत के लिए ही रो रहा है. मगर कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है. मध्य प्रदेश के एक किसान के साथ ऐसा सच में हुआ है. इस किसान को 1-2 नहीं बल्कि एक साथ 5-5 नग हीरे मिले हैं. ब्रजेंद्र कुमार शर्मा नाम का ये किसान मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा धरती पन्ना का है. इन्हें सिरस्वाहा गांव में बनी अपने खेत की खदान में ये हीरे मिले हैं. इन हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है.