शिमला ज़िले के कोटखाई कुमारसेन क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लगाए गए सेब के पेड़ों पर प्रशासन की आरी चल गई है। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद कोटखाई के चैथला गांव में वन विभाग ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान वन भूमि पर खड़े सेब से लदे हरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। बता दें कि जिले के ऊपरी क्षेत्रो में लोगो द्वारा काफी वर्षो पहले वन भूमि पर कब्जा कर सेब के बगीचे लगा दिए थे जिस पर हाईकोर्ट ने सज्ञान लिया था और सरकार को अवैध कब्जों को हटाने के आदेश जारी किए है।