मोरिंगा यानी सहजन को ‘सुपरफूड’ कहा जाता है, क्योंकि इसकी पत्तियों, फूलों और फली में भरपूर पोषक तत्व होते हैं, जो कई बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं. सोनीपत के एक प्रगतिशील किसान से हमारी खास बातचीत में जानिए, उन्होंने बताया कि कैसे उनका बनाय मोरिंग पाउडर खास है और कई बीमारियों से बचाव में बेहद अहम भूमिका निभाता है. इनका दावा है कि ये मोरिंगा पाउडर महज 15 दिन में कई बीमारियों को खत्म कर देता है.