बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आ जाएंगे, नई सरकार भी बन जाएगी. लेकिन क्या बिहार में कुछ बदलेगा. ये सवाल बहुत गहरा है और इस सवाल को और जोर से पूछने वाली एक तस्वीर हमारे सामने है. तस्वीर है लोंगी मांझी की. इन्हें आप पहाड़ से रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी का नया रूप कह सकते हैं. 70 साल की अधेड़ उम्र में उधड़ी हुई सी काया लिए ये शख्स अपने गांव में नहर लाने के लिए बीते 30 साल से खुद पत्थर हटा-हटाकर नहर बना रहा है. 30 साल में तो कितनी सरकारें आई और गईं होंगी, लेकिन शायद इस जगह की और इस समस्या की सुध लेने का किसी को समय ना मिला हो. लोंगी मांझी इन गांवों के लिए नहर बनाने की अपनी आखिरी मजूरी मांग रहे हैं.