गुजरात में जब फसलें कटाई के लिए तैयार हो चुकी थीं तब बेमौसम बारिश ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. इसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार ने सर्वेक्षण कराया और किसानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. मगर इस राहत पैकेज से किसान नाखुश दिख रहे हैं. इसको लेकर महिसागर जिला भारतीय किसान संघ ने नाराजगी जताई है. इसको लेकर इस किसान संगठन ने किसान-उन्मुख बैठक का आयोजन किया और सरकार के इस राहत पैकेज को किसानों के लिए महज एक मजाक बताया है.