भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के बैनर तले पिछले कई दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को उस वक्त उग्र हो गया, जब किसानों और पुलिस के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई. दरअसल, यमुना विकास प्राधिकरण की भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास नीति को लेकर किसान लंबे समय से नाराज हैं. बुधवार को जेवर क्षेत्र के फलेदा कट पर आयोजित महापंचायत में 21 किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.