राजस्थान के अलवर से चौंकाने वाली खबर आई है, जहां एक किसान ने बाजार में प्याज के गिरते दामों से निराश होकर अपनी डेढ़ बीघा में तैयार प्याज की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. अलवर देश की दूसरी सबसे बड़ी प्याज मंडी है, जहां से प्याज विदेशों में भी भेजा जाता है.