DAP की कालाबाजारी, फसल खरीद और अनियमित नहर की सप्लाई, शिकायतें लेकर फतेहाबाद डीसी से मिले किसान

DAP की कालाबाजारी, फसल खरीद और अनियमित नहर की सप्लाई, शिकायतें लेकर फतेहाबाद डीसी से मिले किसान

अनियमित नहर के पानी की आपूर्ति, डीएपी उर्वरक की कालाबाजारी, पुआल बांधने वाली मशीनों की कमी और अनाज मंडियों में अनुचित फसल खरीद को लेकर किसान सभा तहसील समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को फतेहाबाद के उपायुक्त (डीसी) से मुलाकात की है.

haryana Farmersharyana Farmers
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Nov 02, 2025,
  • Updated Nov 02, 2025, 4:56 PM IST

किसान सभा तहसील समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को फतेहाबाद के उपायुक्त (डीसी) से मुलाकात कर किसानों की कई गंभीर समस्याओं को उठाया. इन मुद्दों में अनियमित नहर के पानी की आपूर्ति, डीएपी उर्वरक की कालाबाजारी, पुआल बांधने वाली मशीनों की कमी और अनाज मंडियों में अनुचित फसल खरीद शामिल हैं. तहसील अध्यक्ष पत राम धनी ईशर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि नहर के पानी की अनुसूची में बार-बार बदलाव से फसलों को नुकसान हो रहा है.

नहर में समय से नहीं छोड़ा गया पानी

इस दौरान भूथन कलां के किसान अमरजीत सिंह ढाका ने बताया कि टोहाना हेड से फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में 24 अक्टूबर के तय कार्यक्रम के अनुसार पानी नहीं छोड़ा गया और बाद में फिर से कम कर दिया गया, जिससे सैकड़ों किसान प्रभावित हुए. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, डीसी ने कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) को तलब किया और नहर का पूरा पानी तुरंत छोड़ने का आदेश दिया. अंग्रेजी अखबार 'द ट्रिब्यून' की रिपोर्ट में अधिकारियों ने पुष्टि की कि उस रात बाद में जल प्रवाह बहाल कर दिया गया और फसल के नुकसान की भरपाई के लिए 6 नवंबर के बाद अतिरिक्त पानी छोड़ने का वादा किया.

डीएपी की बोरी पर 300-500 रुपये अतिरिक्त वसूली

बैठक में किसान ओम प्रकाश कुलड़िया ने डीएपी खाद की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर किसानों को अनावश्यक सामान खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं और प्रति बोरी 300-500 रुपये अतिरिक्त वसूल रहे हैं. किसानों ने पराली की गांठें बनाने वाली मशीनों की कमी की भी शिकायत की और कहा कि सरकारी प्रतिबंधों के बावजूद उन्हें पराली जलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

मनमाने दामों पर धान खरीद रहे व्यापारी

वहीं एक अन्य मुद्दा उठाते हुए कृष्ण ज्याणी ने कहा कि फतेहाबाद अनाज मंडी में व्यापारी मनमाने दामों पर धान खरीद रहे हैं, जो अक्सर अपेक्षित दरों से 200-300 रुपये प्रति क्विंटल कम होता है, क्योंकि नीलामी प्रतिदिन केवल कुछ घंटों के लिए ही होती है. इस बैठक के बाद डीसी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए.

किसान सभा का अल्टीमेटम

इस बैठक के बाद, पत राम ने कहा कि फतेहाबाद उपायुक्त ने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लिया है और शीघ्र कार्रवाई का वादा किया है. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तय समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो किसान सभा अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर लगातार धरना-प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!