उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है और बदल चुका है किसानों के लिए बुआई का सीजन. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुट गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बार कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. देश में रबी का सीजन की फसलों की बुआई जोर-शोर से जारी है तो खरीफ फसलों की खरीद का काम भी एक तरफ चल रहा है. ऐसे में हम आपको यहां पर पल-पल न सिर्फ मौसम की ताजा और अपडेटेड जानकारी मुहैया कराएंगे बल्कि खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर के बारे में भी बताएंगे. इसके साथ ही साथ खाद-बीज से लेकर, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी. वहीं आपको यहां पर बिहार चुनाव की 243 सीटों के नतीजों के बारे में भी हर ताजा जानकारी मिलती रहेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक आकर्षक पोस्टर शुक्रवार सुबह उनके आवास के बाहर लगा, जिसमें वे एक बाघ के बगल में खड़े हैं. इस पोस्टर पर 'टाइगर अभी जिंदा है' लिखा हुआ है. यह पोस्टर ठीक उसी समय लगा, जब एनडीए ने विधानसभा चुनावों में शुरुआती बढ़त बना ली थी. यह पोस्टर, अपनी फ्रेमिंग में सिनेमाई और स्पष्ट रूप से अधिकार जताने के लिए डिज़ाइन किया गया था, और जल्द ही कैमरों और कार्यकर्ताओं, दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. यह पोस्टर लगभग उसी समय लगाया गया जब चुनाव आयोग ने दिन के पहले महत्वपूर्ण रुझान जारी करना शुरू किया. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ एनडीए 111 विधानसभा सीटों पर आगे है, जबकि विपक्षी दल भारत 33 सीटों पर आगे है. भाजपा 48 सीटों पर, जदयू 44 पर, लोजपा (रामविलास) 13 पर और हम तीन सीटों पर आगे चल रही है. राजद 23 सीटों पर, कांग्रेस सात पर और विकासशील इंसान पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.
इंडिया टुडे के चुनावी डैशबोर्ड के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एनडीए फिलहाल 152 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्षी महागठबंधन 75 सीटों पर काफी पीछे है. एनडीए के नेतृत्व में, बीजेपी 78 सीटों के साथ आगे चल रही है, जनता दल यूनाइटेड 64, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सात और हम (एस) एक सीट पर है. वहीं चुनाव परिणाम पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'जो शुरुआती रुझान आए हैं, उनमें कांटे की टक्कर दिख रही है, लेकिन कई जगहों पर राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन आगे चल रहा है. हमें पूरी उम्मीद और विश्वास है कि एक-दो घंटे में यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बना रहा है.'
शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, NDA लगातार बढ़त बनाए हुए है और बहुमत का आंकड़ा पार करने के करीब है. इन शुरुआती रुझानों से यह साफ है कि मुकाबला काफी हद तक NDA के पक्ष में जाता दिख रहा है.
दरभंगा शहर विधानसभा सीट से बड़ी अपडेट सामने आई है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार संजय सरावगी 5500 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, VIP उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. मतगणना के शुरुआती रुझानों में यह लीड बीजेपी के लिए राहत वाली खबर मानी जा रही है.
कौमी इंसाफ मोर्चा और पंजाब के विभिन्न किसान यूनियन शुक्रवार को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इस मार्च का उद्देश्य सजा पूरी होने के बावजूद जेलों में बंद सिख बंदियों की रिहाई है. मार्च को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रूट्स से यात्रा करने की सलाह दी है. पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 14 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक राजपुरा-अंबाला-दिल्ली हाईवे शंभू बैरियर पर ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. जानकारी के अनुसार, कौमी इंसाफ मोर्चा और किसान संगठनों के सदस्य सुबह दस बजे तक शंभू बॉर्डर पर इकट्ठे होंगे और उसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस मार्च को देखते हुए हरियाणा और पंजाब पुलिस ने व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं.
इंडिया टुडे डैशबोर्ड के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुरुआत में पिछड़ने के बाद महुआ सीट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने 2015 में राजद के टिकट पर महुआ सीट जीती थी. उनका मुकाबला राजद के मौजूदा विधायक मुकेश कुमार रौशन और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से है.
बिहार में विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू.पटना में घुड़सवार पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य भर में मौसम शुष्क रहा और बुधवार रात सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि तापमान सामान्य से लगभग एक से दो डिग्री कम रहा. विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. अगले सप्ताह राज्य भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद है.
बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को होने वाली मतगणना के लिए राज्य के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना के मद्देनजर पटना में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे. बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो ऐतिहासिक रहा. कुल 7.45 करोड़ मतदाता 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के पात्र थे. सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था कर दी गई है. यह कार्य 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, 'कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात होंगे. प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट भी इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.'मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू होगी. आयोग के निर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी और ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी.