Agriculture News: "AIADMK हमेशा से किसानों के खिलाफ रही है": डीएमके नेता ने लगाया आरोप

क‍िसान तक Jul 19, 2025, Updated Jul 19, 2025, 7:08 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Jul 19, 2025, 7:07 PM (2 घंटे पहले)

केरल के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पांच जिलों में रेड अलर्ट

Posted by :- Prateek

तिरुवनंतपुरम: भारत मौसम व‍िज्ञान विभाग ने शनिवार को केरल के पांच उत्तरी ज़िलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया, जहां लगातार बारिश के कारण कई कस्बों और ऊंचाई वाले इलाकों में बाढ़ आ गई और यातायात जाम हो गया. "बेहद भारी बारिश" की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड ज़िलों के लिए जारी किया गया है. मौसम एजेंसी के नवीनतम अपडेट के अनुसार, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ सहित ज़िलों को "भारी बारिश" की चेतावनी देते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' में रखा गया है. (पीटीआई)

Jul 19, 2025, 6:28 PM (2 घंटे पहले)

"AIADMK हमेशा से किसानों के खिलाफ रही है": डीएमके नेता ने लगाया आरोप

Posted by :- Prateek

चेन्नई : डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने शनिवार को एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी पर निशाना साधा और उनकी पार्टी पर अतीत में हमेशा किसान विरोधी रहने का आरोप लगाया. टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि एडप्पादी जो भी बोलेंगे, लोग उसे झूठ मानेंगे और इससे डीएमके को फायदा होगा. डीएमके प्रवक्ता ने कहा, "डीएमके पूरे भारत में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने किसानों को पानी पंप करने के लिए मुफ्त बिजली दी और यह किसानों के लिए एक बड़ा समर्थन है... इसने संसद में भाजपा द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए तीन विधेयकों का भी कड़ा विरोध किया, लेकिन एआईएडीएमके ने इसका समर्थन किया। एआईएडीएमके हमेशा से किसानों के खिलाफ रही है... एडप्पादी जो भी बोलेंगे, लोग उसे झूठ मानेंगे और इससे डीएमके को फायदा होगा." (एएनआई)
 

Jul 19, 2025, 5:51 PM (3 घंटे पहले)

जूनागढ़ में मूंगफली के खेत में उतरे शिवराज, किसानों से की बातचीत

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान शिवराज सिंह जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव पहुंचे, और मूंगफली के खेत में उतरे. साथ ही, वहां के मेहनती किसानों से सीधा संवाद किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही खाद और उत्पादन तकनीकों पर गहराई से चर्चा की. किसानों ने उन्हें मूंगफली की खेती में आने वाली मौसमी चुनौतियों, बाजार मूल्य और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया, वहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने विशेष रूप से गुजरात की प्रमुख और उन्नत मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की विशेषताओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. 
 

Jul 19, 2025, 5:47 PM (3 घंटे पहले)

धौलपुर में बारिश से लबालब हुए डैम और तालाब, पार्वती डैम के 10 गेट खुले

Posted by :- Prateek

राजस्थान के धौलपुर जिले में बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. इस मॉनसून सीजन में जिले के नदी, बांध, तालाब और जलाशय लबालब हो चुके हैं. जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया और डांग इलाके में अधिक बारिश होने के कारण शुक्रवार की रात को जल संसाधन विभाग ने पार्वती बांध के दस गेट खोलकर 11005.94 क्यूसेक पानी रिलीज किया है, जिसके कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई हैं और बाड़ी-बसेड़ी मार्ग के पुल के ऊपर से पानी चलने से आवागमन बंद हो गया हैं. वहीं, पार्वती नदी की कई रपटों पर चादर चलने से करीब पचास से अधिक गांव-ढाणियों का आवागमन बंद हो गया हैं.

Jul 19, 2025, 5:25 PM (3 घंटे पहले)

अडानी समूह ने AWL एग्री बिज़नेस से अपनी शेष 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, अदानी समूह ने शुक्रवार को एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस (जिसे पहले अडानी विल्मर के नाम से जाना जाता था) में अपनी शेष 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 3,732 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी हिस्सेदारी बेच दी. बीएसई पर ब्लॉक डील के आंकड़ों के अनुसार, अदानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदानी कमोडिटीज एलएलपी (एसीएल) ने शुक्रवार को 11 किस्तों में कुल 13,54,82,400 इक्विटी शेयर बेचे, जो एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस में 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इस लेनदेन का मूल्य लगभग 3,732.54 करोड़ रुपये था और यह औसतन 275.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ. (पीटीआई)

Jul 19, 2025, 4:21 PM (5 घंटे पहले)

सवाई माधोपुर में तेज बारिश से बांध टूटा, गांववालों की जान खतरे में 

Posted by :- Bajpai

सवाई माधोपुर जिले के गोठड़ा लाखनपुर की पहाड़ी के बीच बना एक कच्चा बांध शनिवार को तेज बारिश के चलते अचानक से टूट गया. इसकी वजह से हजारों गांव वालों की जान मुश्किल में आ गई. जिले के बौंली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर के गोठड़ा गांव में पहाड़ के नीचे कच्चा बांध ( बड़ा तालाब ) बना हुआ था. यह क्षेत्र में हुई ज्‍यादा बारिश के कारण पूरा भर गया था. बांध का पानी तेज गति से आता देख ग्रामीणों की जान सांसत में आ गई. ग्रामीणों ने भाग कर सुरक्षित स्थान पर अपनी जान बचाई. बांध के पानी के तेज बहाव के कारण कई खेतों में पानी भर गया और खेत जलमग्न हो गये, खेतों में पानी भरने से खेतों की मेड़ भी टूट गए. इसके बाद बांध का पानी लाखनपुर गांव के कई घरों में भर गया.
 

Jul 19, 2025, 3:46 PM (5 घंटे पहले)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया गुजरात के गिर का दौरा 

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को गुजरात स्थित गिर का दौरा किया. उन्‍होंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी. कृषि मंत्री ने लिखा, 'आज गुजरात के गौरव, गिर के अद्भुत जंगल में प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य को बहुत करीब से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ. सफारी के दौरान प्रकृति के अनगिनत रंग देखने को मिले. यहां की जैव विविधता, पेड़ों की प्रजातियां,  शेर का राजसी अंदाज, पेड़ों पर तेंदुओं का चढ़ना- बैठना, सबकुछ अभूतपूर्व था. पक्षियों का मधुर कलरव, घोंसला बनाती चिड़िया और उत्साह से नाचते मोर को देखकर मन झूम उठा. यहां आकर लगा कि सभी को जीवन में एक बार अवसर निकालकर भारत की इस अमूल्य धरोहर को देखने अवश्य आना चाहिए. यह केवल एक जंगल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारे गौरव और प्रकृति के साथ हमारे संबंधों का जीवंत प्रतीक है.' उन्‍होंने अंत में लिखा, 'यहां की अति-उत्तम व्यवस्थाओं के लिए प्रबंधन को बधाई!' 
 

Jul 19, 2025, 2:43 PM (6 घंटे पहले)

बिहार के ADG STF कुंदन कृष्णन ने बयान पर पेश की सफाई

Posted by :- Bajpai

बिहार के ADG STF कुंदन कृष्णन ने अब सफाई पेश की है. उन्‍होंने कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया जिसके कारण विवाद खड़ा हो गया है. उनके शब्‍दों में, 'मेरे कहने का तात्पर्य यह नहीं था कि किसान भाई और अन्नदाता का किसी अपराध से कोई लेना देना है. मेरे मन में किसान भाई के प्रति आदर भाव है. मैं हमेशा से किसान और अन्नदाता का सम्मान करते रहा हूं मेरे पूर्वज भी किसान थे.' अगर किसी को मेरे बयान से फेस पहुंचा है तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.' 

Jul 19, 2025, 2:17 PM (7 घंटे पहले)

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन इलाकों में होगी जोरदार बरसात

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने 20  जुलाई को चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी और तेज बरसात के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बाकी क्षेत्रों को येलो अलर्ट में रखा गया है. भारी बारिश के दौरान लोगों को इन इलाकों में रहने की सलाह दी गई है. 

Jul 19, 2025, 1:01 PM (8 घंटे पहले)

छत्रपति संभाजीनगर हाइवे पर किसानों का रास्ता रोको आंदोलन

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के जालना के बदनापूर इलाके के जालना-छत्रपति संभाजीनगर हाइवे पर किसानों ने जोरदार रास्ता रोको आंदोलन किया. किसानों की मांग है कि उन्हें संपूर्ण कर्जमाफी दी जाए. शनिवार को किसानों ने एकजुट होकर राज्य सरकार से संपूर्ण कर्जमाफी की मांग की. आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले महायुती सरकार ने कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन अब तक राज्य की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है. इससे नाराज होकर किसानों ने आज आंदोलन का रास्ता चुना है. किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से जल्द से जल्द कर्जमाफी लागू करने की मांग की हैं. किसानों की जोरदार नारेबाजी से इलाका गूंज उठा.

Jul 19, 2025, 12:40 PM (8 घंटे पहले)

महाराष्‍ट्र के सीएम फडणवीस का ऐलान, सरकार कृषि ऋण माफ करेगी ​​​​​​​ 

Posted by :- Bajpai

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानमंडल के तीन सप्ताह लंबे मानसून सत्र, जिसमें 16 विधेयक पारित हुए, के संचालन पर अपनी सरकार के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और शुक्रवार को विपक्ष पर 'गोली मारो और भाग जाओ' वाला रवैया अपनाने का आरोप लगाया. शाम को विधानमंडल के दोनों सदनों के सत्रावसान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि महायुति सरकार किसानों की ऋण माफी के लिए प्रतिबद्ध है.  फडणवीस ने कहा, 'ऋण माफी एक अल्पकालिक उपाय है. हमने कृषि संकट को दूर करने और किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए दीर्घकालिक समाधान सुझाने हेतु एक समिति का गठन किया है.' 

Jul 19, 2025, 12:37 PM (8 घंटे पहले)

मानसून की बारिश सामान्य से 9 प्रतिशत ज्‍यादा, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में कमी

Posted by :- Bajpai

इस मानसून सीजन में अब तक भारत में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, लेकिन बारिश पूरे देश में समान रूप से नहीं हुई है. मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड, राजस्थान और लद्दाख जैसे कुछ राज्यों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है, जबकि कई अन्य राज्यों, खासकर पूर्वोत्तर और दक्षिणी हिस्सों में, भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. 1 जून से 16 जुलाई के बीच, देश में 331.9 मिमी बारिश हुई, जो इस अवधि की सामान्य बारिश 304.2 मिमी से लगभग 9 प्रतिशत अधिक है. लेकिन यह औसत बड़े पैमाने पर स्थानिक भिन्नता को छुपाता है. 

Jul 19, 2025, 11:40 AM (9 घंटे पहले)

भाजपा नेता ने मारा अधिकारी को मारा थप्‍पड़, कृषि कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Bajpai

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान एक स्थानीय भाजपा नेता और उसके ड्राइवर द्वारा कथित तौर पर जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) को थप्पड़ मारने के विरोध में कृषि विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल की. डीएओ नरेंद्र पाल यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुवार को यूरिया की कमी पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता नितिन पाठक और उनके ड्राइवर अनमोल ने उन पर हमला किया. सर्किल ऑफिसर (सिटी) दीपक चतुर्वेदी ने कहा, 'पुलिस ने पाठक और अनमोल के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना की जांच जारी है.' घटना के बाद, कृषि विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल की और गुंडागर्दी के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने पाठक और अनमोल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई न होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी. 

Jul 19, 2025, 11:19 AM (10 घंटे पहले)

हिमाचल में सड़क के बीच लगे बिजली के खंबे और वृक्ष से लोगों को जान का खतरा

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पोंटा साहिब के एक इलाके में सड़कों का निर्माण बखूबी तरीके से किया गया है, और सड़कों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा इसमें अच्छा बजट खर्च किया गया है. लेकिन लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की लापरवाही के कारण देखने को आया है कि जहां सड़क का निर्माण किया गया है. सड़क के बीचो-बीच बिजली के खंबे और और पेड़ ऐसे ही छोड़ दिए गए हैं.  सड़क के बीच पेड़ और बिजली के खाबो को ना हटाकर सड़क का निर्माण कर दिया गया है और यह सड़क कहीं गांव को जोड़ती है. इतना ही नहीं यह सड़क नेशनल हाईवे को भी जोड़ती है बीचों-बीच लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. इतना नहीं इस इलाके में कई जगह इस तरह के सड़क के बीचो-बीच खंबे और पेड़ देखे जा सकते हैं लेकिन इस तरफ कोई गौर करने वाला नहीं है. 

Jul 19, 2025, 10:38 AM (10 घंटे पहले)

गंगा नदी का बढा जलस्तर तो किसानो ने बना लिया जुगाड़ का नाव

Posted by :- Sandeep kumar

लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके कारण गंगा नदी के किनारे सैलाब की चपेट में आने लगे हैं. जलस्तर मे वृद्धि के कारण दियारा का इलाका और सैंकडो एकड की फसल भी पानी में डूबने लगा है, ऐसे में अपनी फसल को बचाने की जद्दोजहद और नाव की अनउपलब्धता के कारण बिहार के पटना जिले के बाढ़ में रैली गांव के कुछ खेतिहरो ने जुगाड़ की नाव बना डाली जी हां जुगाड़ की नाव. सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन यह जुगाड़ की नाव बनी है. स्टील की करकट यानी झोपड़ी की छत बनाने वाली स्टील के चादर और लकड़ी की सहायता से. स्थानीय किसानों ने जुगाड़ की नाव बना डाली है. इस जुगाड़ वाली नाव की सहायता से किसान गंगा नदी में इस किनारे से उस किनारे जाकर अपनी फसलों को काटकर अपने घर तक ला रहे हैं.और फिलहाल यह लोगो के लिये कारगर साबित हो रहे है.  

Jul 19, 2025, 9:25 AM (11 घंटे पहले)

स्‍पेन यात्रा पर एमपी के सीएम मोहन यादव, ‘मर्काबार्ना मॉडल’को बताया कृषि क्षेत्र के लिए उपयोगी

Posted by :- Bajpai

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि स्पेन के बार्सिलोना में मर्काबार्ना (खाद्य लॉजिस्टिक्स हब) का मॉडल उनके राज्य के बढ़ते कृषि उत्पादन को देखते हुए उपयोगी हो सकता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बढ़ते कृषि उत्पादन को देखते हुए, बेहतर ‘फसलोत्तर प्रबंधन’ और निर्यात प्रणाली की आवश्यकता है. यह बात स्पेन की अपनी यात्रा के तीसरे दिन यादव के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कही गई है. यूरोप का एक प्रमुख खाद्य लॉजिस्टिक्स हब ‘मर्काबार्ना’ 250 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें एकीकृत उत्पादन, भंडारण, प्रसंस्करण और वितरण प्रणालियां हैं. यादव ने कहा, 'आज मध्यप्रदेश के सामने न केवल उत्पादन, बल्कि कटाई के बाद मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण, भंडारण और वैश्विक बाजारों तक पहुंच की भी चुनौती है. इस दिशा में, मर्काबार्ना का अनुभव एक आदर्श के रूप में सामने आता है, जिससे प्रेरणा लेकर राज्य के खाद्य उत्पादकों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकता है.' यादव ने ‘फार्म-टू-फोर्क’ मॉडल, कोल्ड चेन प्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मर्काबार्ना द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं की सराहना की और कहा कि इन इनोवेशंस को मध्य प्रदेश में विकसित किए जा रहे मेगा फूड पार्कों, कृषि व्यवसाय समूहों और ग्रामीण उद्योग केंद्रों में शामिल किया जाएगा. 

Jul 19, 2025, 8:58 AM (12 घंटे पहले)

हरियालो राजस्थान अभियान के तहत दौसा में लगाए गए 1.84 लाख से अधिक पौधे

Posted by :- Bajpai

दौसा जिले में हाल ही में आयोजित 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत 1.84 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कलेक्टर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस पहल में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस व्यापक अभियान में महिलाओं की उल्लेखनीय भूमिका रही. बुधवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ पौधरोपण अभियान चलाया गया. हेमल्यावाला गांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने पौधे रोपे. महवा विधायक राजेंद्र मीणा हड़िया से, सिकराय विधायक विक्रम बंसल पिलोड़ी से और बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा घुरालिया और केसरीसिंहपुरा से इस अभियान में शामिल हुए. अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पर्यावरण संरक्षण की अपील के तहत व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को दौसा में 1.84 लाख पौधे लगाए गए.' उन्होंने बताया कि इस सीजन में दौसा जिले में 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 

Jul 19, 2025, 8:22 AM (13 घंटे पहले)

हिमाचल में मॉनसून की वजह से 112 लोगों की मौत, कई अब तक लापता 

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश के आपातकालीन परिचालन केंद्र की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राज्‍य में 20 जून से मॉनसून की शुरुआत से लेकर 17 जुलाई तक लगभग 112 लोगों की जान जा चुकी है - 67 लोग बारिश से संबंधित घटनाओं में और 45 सड़क दुर्घटनाओं में.केंद्र ने बताया कि करीब 199 लोग घायल हुए हैं, जबकि 35 लापता हैं. विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस मॉनसून में 31 बार अचानक बाढ़, 22 बार बादल फटने और 19 बार भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं और राज्य को 1,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि 30 जून की रात मंडी जिले के कुछ हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन में बह गए 27 लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है.सुखू ने कहा कि विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर लगातार उनके संपर्क में हैं, क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्र सेराज में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रभावित लोगों का पुनर्वास राज्य सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है. उन्हें गैर-वन भूमि आवंटित की जाएगी, क्योंकि वन भूमि के आवंटन के लिए केंद्र सरकार की मंज़ूरी आवश्यक होगी. उनका कहना था कि राज्य की प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों को फिर से खोलना है ताकि किसान और बागवान सेब, सब्जियां और बाकी उपज बिना किसी बाधा के बाजारों तक पहुंचा सकें. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने शुक्रवार से सिराज में कई रूटों पर मिनी बस सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं.  

Jul 19, 2025, 7:47 AM (13 घंटे पहले)

दिल्‍ली में आज भी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई और आने वाले घंटों में हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, शहर के आधार मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 7.3 मिमी बारिश दर्ज की. आंकड़ों के अनुसार, पालम में 2.8 मिमी, लोधी रोड में 9.5 मिमी, रिज में 5.6 मिमी, आया नगर में 1.5 मिमी, प्रगति मैदान में 9.5 मिमी और पूसा में 7.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा बारिश पालम में 17.2 मिमी दर्ज की गई. रिज स्टेशन पर 10.4 मिमी, आयानगर में 8 मिमी, नजफ़गढ़ में 13.5 मिमी और पूसा में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की  गई. जनकपुरी और नरेला में क्रमशः 3 मिमी और 0.5 मिमी बारिश के साथ सबसे कम बारिश दर्ज की गई. वहीं शहर के ज्‍यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान औसत से कम रहा. आईएमडी का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में राजधानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश जारी रहेगी. 
 

Jul 19, 2025, 7:42 AM (13 घंटे पहले)

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी, सड़कें बंद, किन्‍नर कैलाश यात्रा स्थगित

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गईं और चल रही किन्‍नर कैलाश यात्रा रोक दी गई. किन्‍नौर जिले में 19,850 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के शीतकालीन निवास, किन्‍नर कैलाश की तीर्थयात्रा 15 जुलाई को शुरू हुई थी और 30 अगस्त तक चलनी थी. हालांकि, बारिश के कारण यात्रा असुरक्षित हो गई है और इसलिए मौसम साफ होने और मार्ग को सुरक्षित घोषित किए जाने तक तीर्थयात्रा रोक दी गई है, किन्‍नौर पुलिस ने कहा. लाहौल और स्पीति प्रशासन ने अगले आदेश तक मनाली-लेह राजमार्ग पर बाइक की सवारी को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 250 सड़कें बंद हो गई हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा प्रभावित मंडी में 181 सड़कें, सिरमौर में 26 और कुल्लू जिले में 23 सड़कें बंद हैं, जबकि शुक्रवार सुबह तक 61 जलापूर्ति योजनाएं और 81 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने 21 और 23 जुलाई को राज्य के कुछ इलाकों में 'भारी' से 'बहुत भारी' बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार तक कुछ जगहों पर 'भारी' बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, गुरुवार शाम को राज्य के कुछ हिस्सों में 'हल्की' से 'मध्यम' बारिश हुई.