उत्तर भारत में सर्दियों की आहट के साथ ही मौसम पूरी तरह बदल चुका है और खेतों में रबी बुवाई की रफ्तार बढ़ गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज होती ठंड किसानों के लिए व्यस्त सीजन का संकेत दे रही है. उधर दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश खेती के हालातों को प्रभावित कर रही है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद और बीज से जुड़ी जानकारी, खेती-बाड़ी व गार्डनिंग टिप्स, किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएँ और कृषि क्षेत्र की बड़ी राष्ट्रीय खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दी. ये मामला तब उग्र हुआ जब खैरागढ़ में किसानों और ग्रामीणों के प्रदर्शन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. राजनांदगांव-कवर्धा मेन रोड पर स्थित जय स्तंभ चौक पर ग्रामीण प्रस्तावित सीमेंट लिमिटेड की संडी चूना पत्थर खदान प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को खसीटा और वहां खड़ी बसों को नुकसान पहुंचाया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: LINK
आज, सुधीर कुमार सिंह ने नई बनी सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) के साथ इंडियन डेयरी एसोसिएशन (IDA) के प्रेसिडेंट का पद संभाला. पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. आर.एस. सोढ़ी ने फॉर्मली सुधीर कुमार सिंह को यह ज़िम्मेदारी सौंपी. इंडियन डेयरी एसोसिएशन की ओर से, हम सुधीर कुमार सिंह और नई CEC टीम को डेयरी सेक्टर को मज़बूत करने और आगे बढ़ाने के उनके सफ़र पर दिल से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.
साबरकांठा के हिम्मतनगर के अंबावाड़ा गांव में कल देर रात अचानक आग लग गई, जिससे एक किसान परिवार का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि, हिम्मतनगर फायरफाइटर्स समेत स्थानीय लोगों ने पानी की बौछार करके आग पर काबू पा लिया और राहत की सांस ली क्योंकि इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
जालना के अंबड तहसील के मठपिंपलगांव में शॉर्टसर्किट के कारण करीब 15 एकड़ गन्ने की फसल पूरी तरह जल गई. किसानों पंडित केशवराव जिगे, बद्री गुलाबराव जिगे, दीपक बाबासाहेब जिगे और कैलास भानुदास जिगे के खेत इस आग की चपेट में आए. खेतों के बीच से गुजर रही बिजली की तारों में अचानक शॉर्टसर्किट हुआ, जिससे उठी चिंगारियों ने आग पकड़ ली. तेज हवा और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल गई और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ.
बिहार और झारखंड में खजूर के पेड़ों की बहुत ज़्यादा मौजूदगी गांव की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है. बिहार में लोग खजूर का मीठा रस पीते हैं, जबकि झारखंड में इस रस से बना खजूर का गुड़ बहुत फेमस है. लोग अक्सर कहते हैं, "बिहार में खजूर का रस है, और झारखंड में खजूर का गुड़ है." यह कहावत इन दोनों राज्यों की परंपराओं, स्वाद और गांव की संस्कृति को दिखाती है. अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो खजूर का रस सिर्फ नशा ही नहीं, बल्कि रोजगार का भी एक बड़ा ज़रिया बन सकता है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
सुकमा ज़िला, जो कभी नक्सल प्रभावित ज़िला था, अब तेज़ी से विकास कर रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, प्रशासन ने "आम का बगीचा प्रोजेक्ट" शुरू किया है, और केंद्र सरकार की लखपति दीदी स्कीम भी यहां लागू की जा रही है. इन स्कीमों का मकसद वहां के लोगों की इनकम बढ़ाना, उनकी ज़िंदगी में स्थिरता और खुशहाली लाना है.
कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी है और पारा सब-ज़ीरो तक गिर गया है. IMD के अनुसार, आज शहर में सबसे कम तापमान -3°C दर्ज किया गया, और सबसे ज़्यादा तापमान 11°C रहने की संभावना है.
रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर के बीच, खेती के लिए एक बड़ा मौका है. कमजोर रुपया इम्पोर्टेड दालों, तेलों और खेती के प्रोडक्ट्स को महंगा कर देता है, जिससे भारतीय किसानों की फसलों की डिमांड और कीमतें बढ़ सकती हैं. इससे तिलहन, दालें, मक्का और गन्ने जैसी फसलों में डायवर्सिफाई करने और प्रोडक्शन बढ़ाने का मौका मिलता है. लेकिन यह फायदा तभी रहेगा जब सरकार ट्रेड स्टेबिलिटी, मार्केट-बेस्ड MSPs, क्रॉप-न्यूट्रल इंसेंटिव्स और स्टोरेज-प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अनिश्चित पॉलिसी किसानों को नुकसान पहुंचाती हैं, जबकि स्थिर और बातचीत से हुए सुधार उनकी इनकम बढ़ा सकते हैं. कमजोर रुपया भारत के खेती के सेक्टर में नई जान डालने का मौका देता है-अगर इसे समझदारी भरे और लंबे समय के सुधारों के साथ जोड़ा जाए.
फतेहपुर शेखावाटी...राजस्थान मे सबसें ठंडा फतेहपुर शेखावाटी पारा1डिग्री तक पहुच गया है.
शीतलहर के दबाव के साथ की रविवार को तीसरे दिन भी सर्दी में तेज रही, चार सालों को रिर्कोड टुटा है इस बार सर्दी जल्दी आई है.
तापमान जमाव बिंदु के की करीब रहा, ये तोसर्दी का महज ट्रेलर मात्र है असली सर्दी का रंग तो दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में देखेने को मिलेगा. हालांकि चक्रवाती हवा 9 का दबाव बनने से दिनभर मौसम मी शुष्क रहा. अधिकतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार से को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री विव न्यूनतम 1.2 डिग्री दर्ज किया में गया. केंद्र पर शुक्रवार को न्यूनतम 1.0 डिग्री दर्ज किया गया.
लखनऊ में शनिवार को गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता में टिश्यू कल्चर तकनीक के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के बीज गन्ने के उत्पादन को लेकर एक अहम वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, टिश्यू कल्चर लैब स्थापित करने वाली चीनी मिलें, उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह पहल गन्ना किसानों को शुद्ध, रोग रहित और उच्च उत्पादकता वाला बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तेज की जा रही है. आयुक्त गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश ने बताया कि प्रदेश में शुद्ध और उच्च गुणवत्ता के बीज गन्ने का उत्पादन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से अधिकांश चीनी मिल समूहों को टिश्यू कल्चर लैब स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया है. सभी परिक्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में टिश्यू कल्चर लैब स्थापना की संभावनाओं की सूची तैयार करें, ताकि आगामी समीक्षा बैठक में इस दिशा में ठोस निर्णय लिया जा सके.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है. यह वीडियो आनंद विहार का है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 327 रिकॉर्ड किया गया, जो "बहुत खराब" कैटेगरी में आता है.
मौसम विभाग ने देशभर के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है. IMD ने बताया कि देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप और मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पंजाब और हरियाणा में 7 दिसंबर और फिर 10-11 दिसंबर को शीतलहर चलेगी. इसके साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में 7 और 8 दिसंबर को शीतलहर की संभावना जताई गई है. IMD ने पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर को कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा झारखंड और ओडिशा में भी 7 दिसंबर को ठंड का असर बढ़ेगा.