इस साल साल की शुरुआत घने कोहरे और ठंड के साथ हुई है. उत्तर भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली में घने कोहरा छाया हुआ है. मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है . आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले कुछ दिनों में कोहरा पश्चिमी भारत के राज्यों में भी रहा सकता है. आज उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हल्की छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली के अधिकांश स्थानों में अगले 2 दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. तो आइए जानते हैं कि 02 जनवरी दिन मंगलवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून में कड़ी सजा का विरोध करने के लिए ट्रक चालकों के हड़ताल पर रहने से पंजाब में मंगलवार को कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर मोटर चालकों की कतारें लगाईं, क्योंकि उन्हें डर है कि स्टॉक जल्द ही खत्म हो जाएगा. विरोध के कारण पेट्रोल और डीजल की प्रतिबंधित आपूर्ति के मद्देनजर, चंडीगढ़ प्रशासन ने सामान्य स्थिति बहाल होने तक तत्काल प्रभाव से दोपहिया और चारपहिया वाहनों को ईंधन की राशनिंग करने का आदेश दिया. हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी पेट्रोल पंपों पर लोगों की कतारें लगी रहीं. राज्य में निजी बस ऑपरेटर और कुछ ऑटो-रिक्शा यूनियन भी नए प्रावधान के विरोध में शामिल हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है.
मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में बीमारी के कारण दो नई मौतें हुईं जिनमें कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक है.
5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए वेरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ गए हैं.
केंद्रीय गृह सचिव ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे.
तारीख- 2 जनवरी 2024
समय- शाम 7 बजे
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
हिट एंड रन मामले के कानून में बदलाव के बाद देशभर के ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू की है. पुणे के निगड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों ट्रक एक ही जगह खड़े हैं और ड्राइवरों ने विरोध जताया है. ट्रक ड्राइवरों ने कहा है कि जब तक सरकार दोबारा कानून में बदलाव नहीं करती, तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. चालकों ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि काला कानून वापस लें अन्यथा और उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा.(कृष्ण पांचाल का इनपुट)
प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दूसरा दौरा.
शुक्रवार पांच जनवरी को शाम पौने छह बजे पहुंचेगे जयपुर.
रात को राजभवन में रुकेंगे.
शनिवार छह जनवरी सुबह आठ बज कर 20 मिनट से डीजीपी और आईजीपी कॉंफ्रेंस में लेंगे हिस्सा.
शनिवार और रविवार दो दिनों की कॉंफ्रेंस.
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी दो दिनों की कॉंफ्रेंस
रविवार सात जनवरी को सुबह फिर आठ बज कर चालीस मिनट पर कॉफ्रेंस में लेंगे हिस्सा.
इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और संगठन के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी करेंगे बैठक.
पीएम मोदी ने कहा, तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है. यह आधुनिक सुविधा तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली गिरने से होने वाली मौतों को कम करने के लिए, योगी सरकार ने बड़ी संख्या में प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली लगाने के साथ-साथ राज्य में लाइटिंग डिटेक्शन सेंसर नेटवर्क बनाने का निर्णय लिया है. इस पहल के तहत, लोगों को वास्तविक समय में बिजली गिरने की चेतावनी भेजने के लिए 5,000 प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों के अलावा, राज्य भर में 50 नए लाइटिंग डिटेक्शन सेंसर बनाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार बिजली गिरने से रोकने के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है. सभी जिलों में लाइटनिंग डिटेक्शन सेंसर नेटवर्क बनाया जाएगा.
हरियाणा के एक किसान की 31 वर्षीय बेटी विकास राणा ने जर्मनी में क्रॉस कंट्री स्कीइंग चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. हरियाणा में जींद के उचाना क्षेत्र के सुखैन खुर्द गांव की रहने वाली राणा एशियाई खेलों में भी भारत का नेतृत्व कर चुकी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में चार स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते. उन्होंने अपने सिर पर 'महाकाल' का स्की बैंड पहनकर स्वर्ण पदक जीता. राणा ने कहा "मैंने 31 दिसंबर को जर्मनी में आयोजित पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री स्कीइंग में स्वर्ण पदक जीता. यह इस तरह के टूर्नामेंट में पहला पदक था. मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और कश्मीर के गुलमर्ग में प्रशिक्षण लिया. मुझे जो प्रोत्साहन मिला, उन्हें देखकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मैं भगवान शिव की भक्त हूं और मेरा मानना है कि उन्होंने टूर्नामेंट जीतने में मदद की. इसलिए मैंने महाकाल बैंड के साथ खेला.'' .
किसानों ने ऐलान किया है कि वे एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. किसान 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे और सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगे. इस आंदोलन में पूरे देश के किसान जुटेंगे. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगें माने वर्ना वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे. किसानों की प्रमुख मांगों में लखीमपुरी खीरी कांड में इंसाफ, कर्जमाफी और फसलों के लिए एमएसपी गारंटी प्रमुख हैं.
झारखंड में डेढ़ लाख ट्रक और 75 हजार बस के चक्के थमे. ड्राइवर केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून का कर रहे हैं विरोध
अमृतसर के जंडियाला में आज पंजाब और हरियाणा से आए किसान नेताओं द्वारा महा रैली का आयोजन किया गया. ये रैली किसानों ने अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आयोजित की थी. कर्जमाफी, लखीमपुर खीरी इंसाफ के साथ कई मांगें किसानों कीपूरी न होने पर ये रैली की गई. इसके बाद 6 तारीख को बरनाला में भी महा रैली का आयोजन किया गया है. अगर इसके बाद भी किसानों की मांगें पूरी न हुईं तो जल्द दिल्ली मेंएक नए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.
टोक्यो में तटरक्षक विमान के साथ टक्कर के बाद मंगलवार को हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस का एक विमान आग की लपटों में घिर गया. एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया है. पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके पर लाइव फुटेज में दिखाया गया कि विमान सड़क से नीचे फिसलते ही आग की लपटों में घिर गया और अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. तटरक्षक बल ने कहा कि वह इस संभावना की जांच कर रहा है कि उसका एक विमान यात्री जेट से टकरा गया था. जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुआ था.
पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा और हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना से मध्यम कोहरा देखा जा रहा है.
02 जनवरी, 2024 प्रातः 5.30 बजे ये दृश्यता दर्ज की गई-
उत्तराखंडः देहरादून-00
पंजाब: पटियाला-00, अमृतसर-500
हरियाणा और चंडीगढ़: चंडीगढ़-500, अम्बाला-200
दिल्ली: सफदरजंग-500
उत्तर प्रदेश: बरेली, बहरीच, लखनऊ और वाराणसी-00 प्रत्येक, गोरखपुर -200 प्रत्येक
राजस्थान: बीकानेर और अजमेर -00 प्रत्येक, चूरू-500
पश्चिमी मध्य प्रदेश: भोपाल-00, ग्वालियर-500
बिहार: पटना-500, पूर्णिया-200.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि जापानी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है.
ड्राईवर संघ के हड़ताल का असर छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी व्यापक दिख रहा है हिट एंड रन कानून के विरोध पर ट्रक ड्राइवरो के हड़ताल से पेट्रोल पंपों में भीड़ उमड़ पड़ी है जिले के 10 पेट्रोल पंप में से 3 पेट्रोल पंप ड्राय हो चुके है तो 7 पेट्रोल पंप में लिमिट पर ही पेट्रोल और डीजल वाहनों में दिए जा रहे हैं । वही प्रशासन के हिदायद के बात ड्राइवर संघ के द्वारा चक्काजाम तो नही किए जा रहे है लेकिन मुख्यचौक में बैठ कर धरना प्रदर्शन जारी है .. हड़ताल और प्रदर्शन के कारण जिले में अधिकांश वाहनों के पहिए थम गए हैं जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
सीएम हेमंत सोरेन ने तीन जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है. लैंड स्कैम मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी की दो दिन की डेडलाइन खत्म होने के बाद से ही झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है. सीएम ने कल यानी 3 जनवरी को अपने आवास पर शाम 4.30 बजे गठबंधन विधायक दल की बैठक बुलायी है. संभावना जतायी जा रही है कि कल कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति भी बन सकती है.
तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. आज भारत दुनिया में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है. बड़े निवेशक देश में निवेश कर रहे हैं और तमिलनाडु और देश के लोगों को मिल रहा है." इससे फायदा होगा. तमिलनाडु मेक इन इंडिया का बड़ा ब्रांड एंबेसडर बन रहा है."
1 जनवरी 2024 तक 10 राज्यों से JN.1 वेरिएंट के कुल 193 मामले सामने आए हैं
गोवा से 47
केरल से 41
गुजरात से 36
कर्नाटक से 34
दिल्ली से 15
9 महाराष्ट्र से
राजस्थान से 4
तमिलनाडु से 4
2 तेलंगाना से
1 ओडिशा
तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हवाई अड्डे न केवल यात्रा का माध्यम बनें, बल्कि हवाई अड्डे विकास का केंद्र बनें. हवाई अड्डे रोजगार का केंद्र बनें." पूरा देश। इस क्षेत्र में पीएम के नेतृत्व में पिछले 9.5 वर्षों में जो एक बदलाव हुआ है, वह यह है कि उन्होंने इस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए नागरिक उड्डयन का लोकतंत्रीकरण किया है. हर कोई जो 'हवाई चप्पल' पहनता है उसे 'हवाई चप्पल' में यात्रा भी करनी चाहिए. 'हवाई जहाज' हमारे देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री की आकांक्षा है."
ऑल इंडिया मोटर्स एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि हिट एंड रन कानून के खिलाफ शुरू हुई हड़ताल में अब तक बड़े ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन शामिल नहीं हुए हैं. 1:30 बजे देश के अलग-अलग हिस्सों से संगठन के लोग ऑनलाइन बैठक करेंगे और चेम्सफोर्ड क्लब में 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके फैसले की जानकारी देंगे. फिलहाल हड़ताल को लेकर के सभी संगठन में एक राय नहीं. ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट संगठन ने फिलहाल हड़ताल से किनारा किया है. हालांकि यह संगठन भी बैठक में शामिल होगा. ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने औपचारिक चिट्ठी जारी करके सभी परिवहन व्यवसाय से जुड़े साथियों से विनती है की धैर्य से काम लें. इस चिट्ठी में उन्होंने तमाम ट्रांसपोर्टरों से कहा है कि देश में दो महान पर्व होने वाले हैं. इसी महीने जिसमें गणतंत्र दिवस और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शामिल है. हमारे यशस्वी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 22-01-24 को बहुहर्षोल्लास के साथ विधि विधान से करेंगे और दूसरा हमारा राष्ट्रीय पर्व 26-01-24 को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा और इन दोनों ही पर्व पर दुनिया भर के सभी देशों व उनके नागरिकों की पैनी नज़र बनी हुई है. - ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इन्हीं के मद्देनज़र कुछ देशद्रोही ताकतें व जो हिंदुस्तान की तरक्की नहीं देख पा रहे हैं. वह इस मौके पर जब पूरी दुनिया की नज़र भारत पर टिकी हुई है ऐसे वक़्त की आड़ में कुछ ऐसा करने की ताक में हैं की हमारे भारत की जो की हम सबका देश है उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हो, लेकिन हमको सतर्क रहना है समझदारी से काम लेना है. धैर्य पूर्वक अपने शीर्ष नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास रखते हुए शांति बनाई रखनी बहुत आवश्यक है अथवा अगर हमारे शीर्ष नेतृत्व को जनवरी माह में बातचीत द्वारा कोई सफलता हासिल नहीं होती है, तब एक बार सभी लोग मिल बैठकर विचार करेंगे की हमें आगे क्या करना है या क्या रणनीति अपनानी है जिससे हमारा व्यापार और किसी भी प्रकार के नुकसान से कैसे बचा जा सकता है। हमें अपने देश के यशस्वी सम्मानित माननीय जनता के हित की बात करने वाले प्रधानमंत्री पर पूर्ण भरोसा रखना चाहिए की वह इस परिवहन व्यवस्था से जुड़े (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से) प्रत्येक के हितों को नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे और न ही अहित होने देंगे.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जापान में सिलसिलेवार शक्तिशाली भूकंपों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
तमिलनाडुः भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो विज्ञान आप सीखते हैं वह आपके गांव के किसान की मदद कर सकता है, जो तकनीक आप सीखते हैं वह जटिल समस्याओं को हल करने में मदद कर सकती है. जो व्यवसाय प्रबंधन आप सीखते हैं वह व्यवसाय चलाने में मदद कर सकता है और दूसरों के लिए आय वृद्धि सुनिश्चित करें. आप जो अर्थशास्त्र सीखते हैं वह गरीबी को कम करने में मदद कर सकता है... एक तरह से, यहां का प्रत्येक स्नातक 2047 तक एक विकसित भारत बनाने में योगदान देने में मदद कर सकता है..."
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक हृदयनाथ सिंह का बीती रात लखनऊ पीजीआई में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर बीजेपी दफ़्तर में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है. सीएम योगी किसान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने बीजेपी दफ़्तर आ रहे है.
जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घने कोहरे और ओस के बीच अलसुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक किया. उन्होंने वॉक के साथ लोगों से संवाद भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया‘‘ अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया. इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग पहले तो आश्चर्यचकित हुए, फिर उनके साथ ही कदमताल मिलाते हुए वॉक करने लगे. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि नववर्ष की सुबह प्रधानमंत्री जी ने ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम के 108वें संस्करण में भी फिट रहने का संदेश दिया था. इसलिए हर व्यक्ति को फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि आज 2 जनवरी 2024 को भी राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. जयपुर एयरपोर्ट पर आज पुनः विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज किया गया. वाहन चालको कम विजिबिलिटी के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन आज प्रधान मंत्री नरेंद्र द्वारा किया जाएगा. 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है.
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट किया, "अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है। हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.
दिल्ली में घने कोहरे के कारण 26 ट्रेनें देरी से चल रहीं है. देखे लिस्ट यहां
जापान में आए विनाशकारी भूंकप को लेकर जापानी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य जापानी शहर वाजिमा में भूकंप के झटके के बाद आग लग गई. इस आग के कारण 100 से अधिक घर और दुकान जलकर राख हो गए. परमाणु विनिमियन प्राधिकरण के अनुसार इशिकावा प्रांत में शिका परमाणु ऊर्जा सर्विसेज में एक विस्फोट हुआ औऱ जलने की बदबू आई.
जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार, कुछ पहली रिपोर्टें इशिकावा प्रान्त के वाजिमा शहर से आईं, जहाँ शाम 4:21 बजे के आसपास लगभग 1.2 मीटर (3.9 फीट) की सुनामी लहरें देखी गईं. तत्काल किसी नुकसान की सूचना नहीं है. इशिकावा में सुजु शहर के अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं. एनएचके के अनुसार, शहर की पुलिस ने कहा कि कुछ लोग क्षतिग्रस्त घरों में फंसे हुए हैं.जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, इशिकावा के नोटो शहर में एक बड़ी सुनामी की चेतावनी दी गई है, जिसमें लगभग 5 मीटर की लहरें उठने की आशंका है.
सोमवार दोपहर को पश्चिमी जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है. जिससे पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी जारी हो गई और निवासियों को जल्द से जल्द जापान के प्रभावित तटीय क्षेत्रों को खाली करने की चेतावनी दी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 4:10 बजे इशिकावा प्रान्त में अनामिज़ु से लगभग 42 किलोमीटर (26 मील) उत्तर पूर्व में 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर आया.जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने तुरंत पश्चिमी जापान के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की, और पहली लहरें केवल 10 मिनट बाद तट से टकराने की सूचना मिलीं.
जापान के एनएचके न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान सागर के इशिकावा प्रान्त में सोमवार को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.