
बांग्लादेश में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं, जिससे आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों पर असर पड़ रहा था. ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने बाजार को स्थिर रखने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. 7 दिसंबर से सीमित मात्रा में प्याज के आयात की अनुमति दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को नियंत्रित करना है.
बांग्लादेश के कृषि मंत्रालय की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, सरकार रोज़ 50 आयात परमिट (Import Permits-IP) जारी करेगी. हर एक परमिट से अधिकतम 30 टन प्याज आयात किया जा सकेगा. यानी रोज़ाना नियंत्रित तरीके से बाजार में अतिरिक्त प्याज की सप्लाई बढ़ाई जाएगी, ताकि कीमतें धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर आएं.
बांग्लादेश सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह नियंत्रित रखने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं.
यह फैसला साफ दिखाता है कि बांग्लादेश सरकार बाजार को संतुलित करने के लिए नियंत्रित कदम उठा रही है. सीमित आयात से न तो बाजार में अचानक भारी मात्रा में प्याज आएगा और न ही कीमतें ज्यादा गिरेंगी. साथ ही उपभोक्ताओं को भी महंगाई से राहत मिलेगी.
अंत में, यह कदम बांग्लादेश सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसमें जब-जब बाजार अस्थिर होता है, तो समय रहते जरूरी कार्रवाई की जाती है-ताकि किसान, व्यापारी और आम जनता-तीनों के हित सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें:
MS धोनी भी करते हैं सोयाबीन और मटर की इस किस्म की खेती, जानिए क्या है खासियत
छोटा पेड़, बड़ा रोजगार: खजूर से किसानों को मिल सकता है बड़ा मुनाफा