आंवला को गुणकारी औषधि के रूप में माना जाता है. उत्तर प्रदेश में आंवले का सबसे ज्यादा उत्पादन प्रतापगढ़ में होता है. वही प्रतापगढ़ से सटे रायबरेली के ऊंचाहार में भी आंवले की बागवानी करने वाले किसानों को फायदा हो रहा है. रायबरेली जनपद के ऊंचाहार के रहने वाले किसान रामगोपाल चंदेल ने आंवले की 8 एकड़ में बागवानी की है. इस बागवानी में उन्होंने आंवले की 3 किस्मों को लगाया है. लेकिन बड़ी बात ये है कि आंवले की बागवानी के साथ गेहूं की खेती करने से किसान की दोगुनी आय बढ़ी.