घर में या खेत में सब्जियां, फल, फूल उगाते हैं तो अधिक उत्पादन के लिए इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए. इफको के अनुसार यह उर्वरक पौधे की जड़ों को मजबूत करती है और कीटों-रोगों से उसकी सुरक्षा करती है. मिट्टी की पोषकता बढ़ाने के साथ ही उसकी नमी को लंबे समय तक बरकरार रखती है. इससे पौधे का विकास तेज होता और उत्पादन अच्छा मिलता है. पानी में घुल जाने वाली इस दवा को किसान कैसे इस्तेमाल करें, इसके बारे इफको ने बताया है.
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संघ (IFFCO) किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक और उर्वरक की बिक्री करता है. ह्यूमिक, फुल्विक और पौटैशियम को मिलाकर बनी ह्यूमिविक पावर प्लस उर्वरक पौधे में नई जान फूंक देती है. इफको की ह्यूमिविक पावर प्लस उर्वरक पानी में घुलनशील पौधों के विकास के लिए अहम भूमिका निभाती है. यह उर्वरक मिट्टी के सूक्ष्म जीवों की क्रिया को बढ़ाता है, जिससे जमीन की भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों में बढ़त हो जाती है. इसके साथ ही जमीन में नमी भी बनी रहती है, जिससे पौधे की जड़ों का विकास अच्छा होता है. पौधे के तेज विकास से उसके फल, फूल देने की क्षमता, क्वालिटी बेहतर रही है.
ह्यूमिविक पावर प्लस खासकर रेतीली और चिकनी मिट्टी में ज्यादा असरदार रहती है. यह सॉयल कंडिशनर के साथ-साथ मिट्टी में छोटे ग्रोथ करने वाले कार्बनिक तत्वों से लैस होता है. यह दवा मिट्टी में मौजूद छोटे जैविक प्रक्रिया को बढ़ाता है जिसके चलते पौधे स्वस्थ रहते हैं.
इफको यह ह्यूमिविक पावर प्लस दवा 20 फीसदी की छूट के साथ 300 रुपये कीमत में 500 ग्राम की पैकेट बेच रही है. इसे ऑनलाइन https://www.iffcobazar.in/en/pesticides लिंक पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है.