खरीफ सीजन की मुख्य फसलों और सब्जियों की सुरक्षा करने के लिए पंजाब, बिहार समेत और 5 राज्यों के किसानों के लिए कृषि सलाह जारी की गई है. जिसमें फसलों में इस समय लगने वाले कीट और रोगों के प्रकोप से बचने का सुझाव किसानों को दिया गया है. ऐसे में आज के सलाह मशवरा के इस एपिसोड में जानिए कि किसानों को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने खरीफ फसलों की सुरक्षा और उपज बचाव के लिए किसानों को क्या क्या सलाह दी है.