दरअसल, इस साल फरवरी में अचानक तापमान बढ़ने से कई फसलों की उत्पादकता प्रभावित हुई है. इसी के विपरीत मार्च में पड़ी बेमौसम बारिश ने किसानों की बची-कुची उम्मीदें भी छीन लीं. उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में बरसे बादलों ने रबी फसलों में काफी नुकसान हुआ है. खरहरिया गांव के किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश ने तरबूज, खीरा, नेनुआ, पत्तागोभी में कीट और पत्ते सिकुड़ने की समस्या देखने को मिल रही है. साथ ही अन्य तरह के रोग भी लग रहे हैं. वहीं, इनकी समस्या को जानने के साथ किसान तक की ने कैमूर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह से बातचीत करवाई और ग्राउंड पर ही किसानों की समस्या को हल करवाने का प्रयास किया गया .