अगर आप आम खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. राजधानी लखनऊ में 12 से 14 जुलाई तक आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इस महोत्सव में देश के कोने-कोने से आम यहां पर लाए जाएंगे. यहां पर लोगों को हर तरह के आम खाने को मिलेंगे. साथ ही अपने पसंदीदा आम की खरीदारी भी कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी ने इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आम महोत्सव की शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है और यह 14 जुलाई तक चलेगा.